ETV Bharat / state

बेतिया: चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस - बेतिया में क्राइम

बेतिया के चनपटिया में चोरों ने एक घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने रात के अंधेरे में एक घर से कैश और गहने चुरा लिये.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 8:42 PM IST

बेतिया(चनपटिया): जिले में एकबार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है. बीते शनिवार की रात को चोरों ने एक मकान पर धावा बोला और जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ किया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.

मामला चनपटिया नगर के वार्ड संख्या 7 मेन रोड का है. जहां चोरों ने पुराना धर्मशाला रोड के एक मकान को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड संख्या 07 निवासी अरुण कुमार के पुत्र राजकुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है. दिए आवेदन में राजकुमार ने बताया है कि विगत एक वर्ष से माता-पिता का इलाज दिल्ली के एम्स में चलता है. घर के सभी सदस्य माता-पिता के इलाज के लिए दिल्ली चले गए हैं. अकेले होने के कारण वह सामने के घर में सोने चला गया और तभी घटना घटी.

पुलिस में दर्ज कराई प्राथमिकी
पीड़ित ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे जब मैं जागा और घर का मुख्य द्वार खोला तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. कमरे में रखी अलमारी टूटी हुई है और उसमें रखा करीब 5 लाख के आभूषण, पेटी में रखे 1 लाख और गल्ले में रखे 5 हजार रुपये की नकदी चोरी की गई है. पूछताछ में मोहल्ले वासियों ने बताया कि उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी. सूचना मिलते ही एएसआई दीपनारायण प्रसाद पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है.

बेतिया(चनपटिया): जिले में एकबार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है. बीते शनिवार की रात को चोरों ने एक मकान पर धावा बोला और जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ किया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.

मामला चनपटिया नगर के वार्ड संख्या 7 मेन रोड का है. जहां चोरों ने पुराना धर्मशाला रोड के एक मकान को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड संख्या 07 निवासी अरुण कुमार के पुत्र राजकुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है. दिए आवेदन में राजकुमार ने बताया है कि विगत एक वर्ष से माता-पिता का इलाज दिल्ली के एम्स में चलता है. घर के सभी सदस्य माता-पिता के इलाज के लिए दिल्ली चले गए हैं. अकेले होने के कारण वह सामने के घर में सोने चला गया और तभी घटना घटी.

पुलिस में दर्ज कराई प्राथमिकी
पीड़ित ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे जब मैं जागा और घर का मुख्य द्वार खोला तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. कमरे में रखी अलमारी टूटी हुई है और उसमें रखा करीब 5 लाख के आभूषण, पेटी में रखे 1 लाख और गल्ले में रखे 5 हजार रुपये की नकदी चोरी की गई है. पूछताछ में मोहल्ले वासियों ने बताया कि उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी. सूचना मिलते ही एएसआई दीपनारायण प्रसाद पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.