बेतियाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम चंपारण में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मिशन 2020 की तैयारी में अल्पसंख्यक वोटरों को एकजुट करने की कवायद सत्ताधारी जेडीयू ने शुरू कर दी है. अल्पसंख्यक वोटरों को गोलबंद करने के लिए विधान पार्षद सह जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर जिला मुख्यालय बेतिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
जिला मुख्यालय पहुंचे जेडीयू विधान पार्षद तनवीर अख्तर ने बेतिया अतिथि भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं को नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिया. इस दौरान जेडीयू अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर की मौजूदगी में कई अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की.
लालू परिवार पर जोरदार हमला
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए लालू परिवार पर निशाना साधाा. उन्होंने कहा कि 15 साल तक पति, पत्नी और उनके सालों ने बिहार को लूटा. अब उनके दो बेटे बिहार के लोगों के बीच में भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत कुछ काम किया है. राज्य में जेडीयू ही अल्पसंख्यकों की हितैषी है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कहीं जाने वाले नहीं है. वो हमेशा नीतीश कुमार के साथ ही रहेंगे. अल्पसंख्यकों को मालूम है कि नीतीश कुमार ने उनके लिए क्या-क्या किया है.
चुनावी साल में सरगर्मी तेज
बता दें कि इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर अब सरगर्मी तेज हो गई है. प्रत्येक पार्टी के नेता जिला में दौरा पर पहुंच रहे हैं. जनता के बीच में अपने पार्टी के किए गए कार्यों को बता रहे हैं. इसी बीच अल्पसंख्यकों को एकजुट व उनकी गोलबंदी के लिए जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी मैदान में उतर चुके हैंं.