बेतियाः जिले की नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी आई हक के स्थानांतरण की मांग जदयू कार्यकर्ता ने सिविल सर्जन से की है. मांग पत्र में जदयू के जिला सचिव शाहनवाज रिजवान ने सिविल सर्जन से कहा है कि नरकटियागंज में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा असंवैधानिक तरीके से कर्मचारियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है.
ये भी पढ़ें- राजा से कम नहीं मंत्रियों के ठाठ-बाट, सिर्फ मोबाइल बिल के लिए मिलते हैं 1 लाख रुपए
विवाद को देते हैं धार्मिक रंग
प्रत्येक विवाद को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया जाता है. जो भविष्य में कभी भारी धार्मिक उन्माद का कारण बन सकता है. पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि पोलियो अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं से मारपीट की गई. वहीं अस्पताल में आए दिन जूनियर कर्मियों के साथ मारपीट की जाती है. चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है.
सीएस को लिखा पत्र
जदयू के जिला सचिव शाहनवाज रिजवान ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर कहा है कि आई हक विवादों के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. पत्र में जिला महासचिव ने मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए इस चिकित्सक को अनुमंडलीय अस्पताल से स्थानांतरण की मांग की है. कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा.