मोतिहारी: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के बिहार में क्राइम कंट्रोल पर मोतिहारी में एक विवादास्पद बयान (Pappu Yadav Statement On Crime In Bihar) दिया है. मोतिहारी में बीते शुक्रवार को जमीन कारोबारी और शनिवार को न्यायालय कर्मी की हत्या की गई थी. पप्पू यादव दोनों पीड़ित परिवारों से मिलने मोतिहारी पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार का क्राइम कंट्रोल योगी मॉडल से नहीं, बल्कि पप्पू मॉडल से खत्म होगा. बतादें कि शुक्रवार को जमीन कारोबारी बिनोद सहनी की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया था और शनिवार को अरेराज अनुमंडल न्यायालय के कर्मी संजय ठाकुर की कोर्ट के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पढ़ें-पढ़ें-पप्पू यादव पहुंचे सिवान, कहा- बीजेपी-जदयू की लड़ाई में आरसीपी सिंह बनेंगे बलि का बकरा
" कंट्रोल के पप्पू मॉडल में जात और धर्म के अपराध पर अपराधी का मूल्यांकन नहीं होगा. किसी भी जाति और धर्म का कोई अपराधी है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए. पहले खुद बदलिए, तभी दुनिया बदलेगी."-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
योगी मॉडल में स्वजातीय अपराधी पर नहीं होती है कार्रवाईः पूर्व सांसद पप्पू यादव पहले मृतक न्यायालय कर्मी संजय ठाकुर के परिजनों से मिले. इसके बाद मृतक बिनोद सहनी उर्फ सिपाही सहनी के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. इसके बाद शहर के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर योगी मॉडल के बदले पप्पू मॉडल से अपराध कंट्रोल करने की बात कही. पप्पू यादव ने कहा कि योगी मॉडल में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एक भी स्वजातीय अपराधी पर कार्रवाई नहीं करते हैं.योगी मॉडल में जात और धर्म के आधार पर कार्रवाई होती है. जबकि अपराधी का आकलन अपराध के आधार पर होना चाहिए.
समाजिक स्तर पर मिलकर अपराधियों का विरोध करने की अपील: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मृतक न्यायालय कर्मी संजय ठाकुर के परिजनों से मिलने सेमरा गांव पहुंचे. पप्पू यादव ने मृतक संजय ठाकुर के परिजनों को सांत्वना दी और मौके पर मौजूद लोगों से समाजिक स्तर पर मिलकर हर तरह के अपराधियों का विरोध करने की अपील की. इसके बाद पप्पू यादव मृतक जमीन कारोबारी बिनोद सहनी के परिजन से मिलने नगर के दारोगा टोला पहुंचे. पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों की लड़ाई खुद लड़ने का आश्वासन दिया. पप्पू यादव के पहुंचने पर दोनों जगहों पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और मृतकों के परिजन उन्हें देखकर रोने लगे, जिसके बाद पप्पू यादव भी भावुक हो गए थे.
पढ़ें-बिहार-यूपी में अपराधियों की अब खैर नहीं, दोनों तरफ की वांटेड लिस्ट तैयार