बेतिया(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकिनगर थाना परिसर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम शेखर आंनद और एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने संयुक्त रुप से की. वहीं, इस दौरान जनता दरबार में सिर्फ चार ही फरियादी पहुंचे.
जनता दरबार में आये 5 मामले
सीओ फहीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि जमीन विवाद सम्बंधित मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था. इसमें कुल चार आवेदन प्राप्त हुए. इस दौरान दुजिया देवी बनाम राजकिशोर यादव के बीच बंटवारे का मामला था. इस मामले में आवेदक को कोर्ट में बंटवारे के लिए अपील करने का निर्देश दिया गया. वहीं, नंदलाल साहनी बनाम भुआल यादव के मध्य जमीनी विवाद था. इसमें एसडीएम ने दिव्यांग नंदलाल साहनी को बासगीत के लिए बंदोबस्ती करने का निर्देश सीओ को दिया है.
विद्यालय जमीन से करें अतिक्रमण मुक्त
वहीं, पिपरिया टोले में गांव में सड़क को अवरुद्ध के मामले पर एसडीएम ने सख्ती से निपटते हुए अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया. बैलट गांव में सरकारी पोखरे की खुदाई मामले को निपटाने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने बुनियादी विद्यालय के जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की बात कही. साथ ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों, जमीनी विवाद को बढ़ावा देने वालों पर 107 की कार्रवाई का निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि जो भी आवेदन जनता दरबार में आये उसे सीओ और थानाध्यक्ष को निपटाने का निर्देश दिया गया है.