ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'न आपकी पगड़ी रहेगी.. न हमारा कुर्ता', पप्पू ने PM मोदी को क्यों कहा दुनिया का खतरनाक शासक?

लालू यादव से मिलने के बाद बदला जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का तेवर तल्ख है. उन्होंने मोदी को दुनिया का सबसे खतरनाक पीएम बताया. उन्होंने कहा कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो पश्चिमी देशों जैसे संविधान को तोड़ने का काम करेंगे.

बगहा में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव
बगहा में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव
author img

By

Published : May 28, 2023, 10:06 PM IST

Updated : May 29, 2023, 9:37 AM IST

बगहा में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव

बगहा: बिहार के बगहा में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. दरअसल लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद पप्पू यादव के तेवर तल्ख हो गये हैं. शुक्रवार को बगहा के रामनगर में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पप्पू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे खतरनाक शख्स बताया. उन्होंने कहा कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो पश्चिमी देशों जैसे संविधान को तोड़ने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Pappu Yadav ने वन विभाग के तीन अधिकारियों पर लगाया 10 करोड़ के गबन का आरोप, सरकार से कार्रवाई की मांग

पुलवामा हमला में किसी बड़े शख्सियत का हाथ है: पप्पू यादव ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि पुलवामा हमला में किसी बड़े शख्सियत का हाथ है. इस दौरान उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी गोधरा काण्ड करा कर पीएम बने. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने कहा कि आखिरकार तीन क्विंटल 50 किलो आरडीएक्स कहां से आया. आया भी तो उसकी अब तक जांच क्यों नहीं हुई. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के पुण्यतिथि के कार्यक्रम में पहुंचे पप्पू यादव ने बजरंग दल को चोर उचक्कों का दल बताया. उन्होंने कहा कि विनय कटियार ने बजरंग दल की स्थापना की थी. संबोधन के दौरान उन्होंने विनय कटियार को बलात्कारी बताया.

"नरेंद्र मोदी नेपोलियन से भी क्रूर आदमी है. अगर 2024 में नरेंद्र मोदी आते हैं तो सबसे पहले संविधान पर हमला करेंगे और तब ना आपकी पगड़ी रहेगी और ना हमारा कुर्ता रहेगा."- पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो

बीजेपी आरक्षण विरोधी पार्टी :आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट न करने का अपील करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी नेपोलियन से भी क्रूर आदमी है. अगर 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो पश्चिमी देशों जैसे संविधान को तोड़ने का काम करेंगे. साथ ही आरक्षण को भी खत्म करेंगे. क्योंकि बीजेपी आरक्षण विरोधी पार्टी है. वह दलित महादलितों को आरक्षण नहीं देना चाहती है. पप्पू यादव ने कहा की नया लोकसभा के सीट को बढ़ाने की तैयारी हो रही है. अगर 2024 में नरेंद्र मोदी आते हैं तो सबसे पहले संविधान पर हमला बोला जाएगा. तब ना आपकी पगड़ी रहेगी और ना हमारा कुर्ता रहेगा.

बगहा में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव

बगहा: बिहार के बगहा में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. दरअसल लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद पप्पू यादव के तेवर तल्ख हो गये हैं. शुक्रवार को बगहा के रामनगर में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पप्पू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे खतरनाक शख्स बताया. उन्होंने कहा कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो पश्चिमी देशों जैसे संविधान को तोड़ने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Pappu Yadav ने वन विभाग के तीन अधिकारियों पर लगाया 10 करोड़ के गबन का आरोप, सरकार से कार्रवाई की मांग

पुलवामा हमला में किसी बड़े शख्सियत का हाथ है: पप्पू यादव ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि पुलवामा हमला में किसी बड़े शख्सियत का हाथ है. इस दौरान उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी गोधरा काण्ड करा कर पीएम बने. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने कहा कि आखिरकार तीन क्विंटल 50 किलो आरडीएक्स कहां से आया. आया भी तो उसकी अब तक जांच क्यों नहीं हुई. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के पुण्यतिथि के कार्यक्रम में पहुंचे पप्पू यादव ने बजरंग दल को चोर उचक्कों का दल बताया. उन्होंने कहा कि विनय कटियार ने बजरंग दल की स्थापना की थी. संबोधन के दौरान उन्होंने विनय कटियार को बलात्कारी बताया.

"नरेंद्र मोदी नेपोलियन से भी क्रूर आदमी है. अगर 2024 में नरेंद्र मोदी आते हैं तो सबसे पहले संविधान पर हमला करेंगे और तब ना आपकी पगड़ी रहेगी और ना हमारा कुर्ता रहेगा."- पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो

बीजेपी आरक्षण विरोधी पार्टी :आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट न करने का अपील करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी नेपोलियन से भी क्रूर आदमी है. अगर 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो पश्चिमी देशों जैसे संविधान को तोड़ने का काम करेंगे. साथ ही आरक्षण को भी खत्म करेंगे. क्योंकि बीजेपी आरक्षण विरोधी पार्टी है. वह दलित महादलितों को आरक्षण नहीं देना चाहती है. पप्पू यादव ने कहा की नया लोकसभा के सीट को बढ़ाने की तैयारी हो रही है. अगर 2024 में नरेंद्र मोदी आते हैं तो सबसे पहले संविधान पर हमला बोला जाएगा. तब ना आपकी पगड़ी रहेगी और ना हमारा कुर्ता रहेगा.

Last Updated : May 29, 2023, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.