बेतिया (वाल्मीकिनगर): बेतिया के ठकराहा प्रखंड के जगिरहा पंचायत में यह अफवाह फैली कि पिछले दिनों टीका लेनेवाले लोगों की मौत हो रही है. किसी ने एक डोज लिया था तो किसी ने दो. इस अफवाह को लोगों के दिलों से खत्म करने के लिए जगिरहा पंचायत के सरपंच मोतीलाल राम डफली लेकर लोगों को जागरूक करने लगे. पंचायत के हर एक चौक पर रुकते हैं. लोगों से मिलते हैं और कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 vaccination) के फायदों को बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- COVID वैक्सीन लेने के बाद क्यों हो जा रहे संक्रमित? ले लेंगे तो नहीं होगा कोरोना? जानें EXPERT की राय
लोगों में फैल गया है भ्रम
'पंचायत में 15 दिन के अंदर 9 लोग सांस लेने की समस्या और बुखार से मर गए हैं. इसमें कुछ लोग पहला तो कुछ लोग दोनों टीका लगा चुके थे. यह देख लोगों को भ्रम हो गया है कि टीका लगाने से लोग मर रहे हैं. इसको देखते हुए लोगों को जागरूक कर रहा हूं.' -मोतीलाल राम, सरपंच, जगिरहा पंचायत बेतिया
सरपंच हर चौक पर रुक कर लोगों को दे रहे हैं संदेश
"दो गज की दूरी मास्क है जरूरी. वैक्सीन लगाना इसलिए अच्छा है. क्योंकि सबसे पहले हमारे शरीर का एंटीबॉडी बढ़ेगा.
शरीर का प्राथमिक पोषण शक्ति बढ़ेगा. वैक्सीन लगाने से आपको वेंटीलेटर पर जाने का मौका नहीं मिलेगा. पहले ठीक हो जाएंगे. आप कोरोना को हरा देंगे.
मास्क लगाना है और दो गज की दूरी बनाना है. हमें अलग-अलग रहना है. हाथ नहीं मिलाना है. साबुन से दिन भर में दो से पांच बार हाथ धोते रहना है. हम लोगों को साफ-सफाई का ध्यान देना है.
सबसे ज्यादा जरूरी है, लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलना है. तीसरे चरण में बच्चों को खतरा होगा. बच्चों को विशेष रूप से बचाना है. धन्यवाद...
उन्नत गांव की क्या पहचान, मास्क लगाना, हाथ धोना.
यह है जरूरी सब लोग रखें इसका ध्यान."
लाउडस्पीकर से किया जा रहा है प्रचार-प्रसार
'लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं आशा, एएनएम, जीविका व अन्य कर्मियों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों में कुछ जागरुकता आई है.' -सनी सौरभ, बीडीओ, ठकराहा
टीका लेने से कतरा रहे हैं लोग
जिले के दियारावर्ती क्षेत्रों में कोरोना के बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण (Covid-19 vaccination) और जांच अभियान के प्रति लोगों की उदासीनता को देखते हुए प्रशासन तरह-तरह के उपाय कर रहा है. इसके बावजूद लोग टीका लेने और जांच कराने से कतरा रहे हैं. लोगों में यह डर बना हुआ है कि कोरोना के टीका से लोग मर रहे हैं, वहीं जांच से गलत रिपोर्ट आ जा रही है. इस भ्रम को तोड़ने के लिए सरपंच लोगों के बीच जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का खौफ: शेरपुर गांव के लोग नहीं लगवा रहे टीका, कहा- 'वैक्सीन लेने से मर जाएंगे'