बेतिया: जिले के चनपटिया नगर पंचायत में गरीब परिवार के लोगों के मरने के बाद दी जाने वाली कबीर अंत्येष्टि की राशि में अनियमितता का मामला सामने आया है. नगर पंचायत कार्यालय में सामान्य बोर्ड की बैठक की गई. बैठक में होल्डिंग टैक्स वसूली, कबीर अंत्योष्टि में हुए गबन, आवास योजना फेज 3 आदि पर चर्चा की गई.
बैठक में ईओ शिवांशु शिवेश ने भरोसा दिलाया कि अविलम्ब मामले की जांच शुरू होगी. कार्यालय से लेकर बैंक तक की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होंगे, उनके ऊपर एफआईआर दर्जकर उक्त राशि की रिकवरी भी की जाएगी. तत्कालीन नप ईओ और नप कर्मियों के तरफ से लगभग 15 लाख रुपए कबीर अंत्योष्टि के नाम पर निकासी कर ली गई है. इस सम्बंध में नप के सभी वार्ड पार्षदो ने जांच कर करवाई की मांग की.
'जांच कराई जाएगी'
कबीर अंत्येष्टि मद के 15 लाख रुपये निकल कर बंदरबांट कर लिया गया है. जबकि वार्ड पार्षदो को इस सम्बंध में कोई जानकारी ही नहीं है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब वर्तमान नप ईओ शिवांशु शिवेश के के तरफ से सभी वार्ड पार्षद को पत्र जारीकर कबीर अंत्योष्टि की राशि को नप में जमा कर देने की बात कही गई. वहीं, वार्ड पार्षदों का कहना है कि नप के तरफ से प्रत्येक वार्ड में अधिकतम 21 हजार रुपये ही एक बार में देना है, तो फिर 80 से 90 हजार बकाया कहां से हो गया? पार्षदो का कहना है कि उनके तरफ से उक्त चेक कर हस्ताक्षर नहीं किया गया है. वहीं, इस सम्बंध में नप ईओ शिवांशु शिवेश ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और दोषी पर करवाई की जाएगी.