बेतिया: कृषि विभाग के अधिकारियों ने साठी, नरकटियागंज, लौरिया और चनपटिया के विभिन्न गांवों में किसानों के घर में जाकर क्रय किये गए कृषि यंत्रों की जांच की. मौके पर अधिकारियों ने किसानों को कई सरकारी योजनाएं के बारे में जानकारी भी दी.
किसानों को दिया अहम सलाह
जांच टीम में शामिल कृषि यंत्रीकरण अधिकारी जयप्रकाश नारायण और जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने सतवरिया गांव में आदर्श कृषि हित समूह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को कई अहम सलाह भी दिए.
किसानों के हित के लिए उठाए जा रहे कदम
निरीक्षण के बाद जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि जिले में आठ कृषि यंत्र बैंकों की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया कि इन केंद्रों से किसान कृषि कार्य के लिए कृषि यंत्र को भाड़े पर लेकर खेती कर सकते हैं.
उन्होने बताया कि किसानों के हित में सरकार कई योजनाएं चला रही है. जांच टीम के साथ कृषि समन्वयक राजेश कुमार वर्मा, कृषि सलाहकार पवन मिश्रा, कृषक हित समूह के अनिल दुबे और समूह के सचिव नीरज पांडे मौजूद रहे.