पश्चिम चंपारण(बगहा): जिलो के विभिन्न जगहों पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. बगहा अनमंडलीय अस्पताल प्रशासन ने महिला सफाईकर्मियों से केक काटकर उन्हें प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कुछ समाजसेवियों ने जरूरतमंद विधवा महिलाओं के बीच अनाज का वितरण किया गया. इसके अलावा थरुहट क्षेत्र में भी महिला दिवस पर उनके सम्मान में कई कार्यक्रम किए गए.
बगहा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष आयोजन
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष आयोजन किया गया. इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक केबीएन सिंह ने अस्पताल के महिलाओं सफाईकर्मियों से केक कटवाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही अस्पताल में बेहतर कार्य करने वाले कई ममता व परिचारिकाओं को भी अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया. सम्मान पाकर माहिलाएं फूली नहीं समा रहीं थीं.
महिला दिवस पर बांटा गया राशन और अंगवस्त्र
वहीं, समाजसेवी ने विधवा महिलाओं के बीच राशन और अंगवस्त्र भी बांटा. दूसरी तरफ रिटायर्ड वन क्षेत्र पदाधिकारी स्वर्गीय बीडी सिन्हा के पुत्र विद्यादित्य सिन्हा उर्फ संजू ने अपने पिता की याद में कई विधवा महिलाओं के बीच सूखा राशन समेत अंगवस्त्र देकर महिलाओं को सम्मानित किया. इस विशेष मौके पर संजू दिल्ली से अपने पिता के कर्मक्षेत्र पहुंचे थे और अपने पिता से जुड़े लोगों और महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें महिला दिवस की बधाई दी.
पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः जज्बे को सलाम, वर्षों से स्लम बस्ती में शिक्षा का अलख जगा रही कांति
थरुहट इलाके में भी कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बगहा के सभागार में जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न कार्यालयों में कार्य करने वाली महिलाओं की हौसला अफजाई की गई. बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. वहीं थरुहट में भी आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही झुमटा, बिरहनी, जैसे पारंपरिक नृत्य भी देखने को मिला.