ETV Bharat / state

बगहा: 4 दिनों के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, 14 मई की सुबह से शुरू होगी आवाजाही - इंडो नेपाल बॉर्डर सील

नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव (Local Body Elections In Nepal) के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर को 4 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से नेपाल और भारत दोनों देशों के अधिकारियों ने मिलकर ये फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

vv
v
author img

By

Published : May 11, 2022, 1:45 PM IST

बगहाः नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर चार दिनों तक इंडो-नेपाल बॉर्डर सील (Indo Nepal Border Seal For Four Days) कर दिया गया है. दरअसल 13 मई को नेपाल में स्थानीय निकाय का चुनाव होना है. जिसके मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से दोनों देशों द्वारा यह फैसला लिया गया. बॉर्डर 72 घण्टों के लिए सील किया गया है. हालांकि इस दौरान शादी-ब्याह, बारात और मरीजों के लिए आने जाने की छूट रहेगी.

ये भी पढ़ेःं इंडो-नेपाल बॉर्डर से Ground Report : यह है कोरोना जांच की स्थिति

जानकारी के मुताबिक पड़ोसी देश नेपाल में 13 मई को स्थानीय निकाय चुनाव होना है. लिहाजा दोनों देशों के अधिकारियों की पिछले दिनों हुई बैठक के बाद सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं में खासकर दवा, इलाज और शादी-विवाह में नियमानुसार छूट मिलेगी. इसके लिए दोनों देशों के लोगों को आईडी के साथ आवश्यक दस्तावेज दिखाकर आवाजाही की इजाजत दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का खतरा: अगले आदेश तक इंडो-नेपाल बॉर्डर सील

बॉर्डर को सील करने के बाद यहां एसएसबी 21 वीं बटालियन और पुलिस प्रशासन की चौकसी गण्डक बैराज पर बढ़ा दी गई है. वहीं 14 मई को दोबारा वाल्मीकिनगर गण्डक बराज स्थित बॉर्डर खोल दिया जायेगा. इस मामले में जानकारी देते हुए गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी सी कंपनी के सहायक सेनानायक ऋषिकेश कुमार ने बताया कि नेपाल में होने वाले चुनाव के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया और मंगलवार की सुबह से ही बॉर्डर सील कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निगरानी रखी जा रही है.

देखें वीडियो

एसएसबी 21 वीं बटालियन के सहायक कमाण्डेन्ट ऋषिकेश ने बताया कि एक हफ्ता पूर्व जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण और नेपाल के वरीय अधिकारियों के बीच नेपाल के नवलपरासी में एक बैठक हुई थी. जिसमें स्थानीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर चर्चा हुई थी. इसके बाद अगले 72 घण्टों के लिए सीमा सील कर दी गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहाः नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर चार दिनों तक इंडो-नेपाल बॉर्डर सील (Indo Nepal Border Seal For Four Days) कर दिया गया है. दरअसल 13 मई को नेपाल में स्थानीय निकाय का चुनाव होना है. जिसके मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से दोनों देशों द्वारा यह फैसला लिया गया. बॉर्डर 72 घण्टों के लिए सील किया गया है. हालांकि इस दौरान शादी-ब्याह, बारात और मरीजों के लिए आने जाने की छूट रहेगी.

ये भी पढ़ेःं इंडो-नेपाल बॉर्डर से Ground Report : यह है कोरोना जांच की स्थिति

जानकारी के मुताबिक पड़ोसी देश नेपाल में 13 मई को स्थानीय निकाय चुनाव होना है. लिहाजा दोनों देशों के अधिकारियों की पिछले दिनों हुई बैठक के बाद सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं में खासकर दवा, इलाज और शादी-विवाह में नियमानुसार छूट मिलेगी. इसके लिए दोनों देशों के लोगों को आईडी के साथ आवश्यक दस्तावेज दिखाकर आवाजाही की इजाजत दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का खतरा: अगले आदेश तक इंडो-नेपाल बॉर्डर सील

बॉर्डर को सील करने के बाद यहां एसएसबी 21 वीं बटालियन और पुलिस प्रशासन की चौकसी गण्डक बैराज पर बढ़ा दी गई है. वहीं 14 मई को दोबारा वाल्मीकिनगर गण्डक बराज स्थित बॉर्डर खोल दिया जायेगा. इस मामले में जानकारी देते हुए गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी सी कंपनी के सहायक सेनानायक ऋषिकेश कुमार ने बताया कि नेपाल में होने वाले चुनाव के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया और मंगलवार की सुबह से ही बॉर्डर सील कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निगरानी रखी जा रही है.

देखें वीडियो

एसएसबी 21 वीं बटालियन के सहायक कमाण्डेन्ट ऋषिकेश ने बताया कि एक हफ्ता पूर्व जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण और नेपाल के वरीय अधिकारियों के बीच नेपाल के नवलपरासी में एक बैठक हुई थी. जिसमें स्थानीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर चर्चा हुई थी. इसके बाद अगले 72 घण्टों के लिए सीमा सील कर दी गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.