पश्चिमी चंपारण: जिले के बेतिया में अब तक 6 लाख 10 हजार 237 लोगों की कोरोना की जांच की गई. जांच के लिए तीन-तीन तकनीक को अपनाया गया है. इसमें सर्वाधिक जांच एंटीजन टेस्ट किट से की गई है, जिसकी संख्या 4 लाख 50 हजार 99 हैं. जबकि सबसे कम जांच ट्रू-नेट से की गई है, इसकी संख्या 8267 बताई गई. जबकि आरटीपीसीआर के तहत 1 लाख 49 हजार 101 लोगों में कोविड की जांच की गई. सभी तरह की गई जांच में 8481 लोग अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: MLC संतोष सिंह के बेटे की कोरोना से मौत
''जिले में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जांच की संख्या काफी बढ़ा दी गई है. इसके लिए जिले में 23 जांच केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें सभी पीएचसी सहित बेतिया का राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भी शामिल हैं''- डॉ.अरुण कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, बेतिया
ये भी पढ़ें- बिहार में रोज हो रहा कोरोना 'विस्फोट', संग्रहालयों को अब कब बंद करेंगे साहब?
डॉ.अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बाहर से ट्रेन से आए लोगों की भी जांच की जा रही है. विशेष रूप से महाराष्ट्र और दिल्ली से आए लोगों की जांच की जा रही है. इसके लिए बेतिया, बगहा, नरकटियागंज और रामनगर स्टेशनों पर जांच की व्यवस्था की गई है.