छपरा: बिहार के छपरा में एक रेलकर्मी की सूझबूझ और तत्परता से बड़ा रेल हादसा टल गया है, जिससे हजारों यात्रियों की जान बच गयी. दरअसल यह घटना पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखंड के गौतमस्थान छपरा जंक्शन के मध्य सेंगर टोला गांव के समीप हुई, जहां पर रेल पटरी टूटी हुई थी.
छपरा में टला बड़ा रेल हादसा: इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब ट्रैकमैन द्वारा ट्रैक का निरीक्षण किया जा रहा था. उसी समय ट्रैकमैन की नजर टूटी हुई रेल पटरी पर पड़ी और उसने इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर को दी. इसी बीच कोलकाता से चलकर गाजीपुर जाने वाली ट्रेन इस ट्रैक पर आ रही थी.
ट्रैकमैन ने तुरंत दी टूटी पटरी की जानकारी: ट्रैकमैन ने तुरंत लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकने का संकेत दिया और ट्रेन के लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.निरीक्षण के दौरान ट्रैकमैन ने देखा कि पटरी चार इंच टूट गया है. इसी बीच छपरा से बलिया के तरफ कोलकता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस अपनी रफ्तार से आ रही थी.
टूटी पटरी से 100 मीटर पहले ही ट्रेन को रोका: ट्रैकमैन ने अपनी सजगता और तत्परता से बड़ा हादसा होने से रोक दिया. लोको पायलट दीपक कुमार और सहायक लोको पायलट शुभांशु राज ने भी तत्परता दिखाते हुए ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाकर टूटी पटरी से 100 मीटर पहले ही ट्रेन को रोक लिया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर ट्रैक मेंटेनेंस टीम के द्वारा ट्रैक का मेंटेनेंस किया गया. उसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. इस विषय में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.
ये भी पढ़ें
शालीमार-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन हावड़ा में डिरेल, रेस्कयू जारी