बगहा: बिहार के बगहा में सोमवार को सीमा शुल्क यानी लैंड कस्टम कार्यालय का उद्घाटन (Custom Office in Bagaha) वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया. (Union Minister Pankaj Chowdhary). उन्होंने माल ढुलाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर नेपाल के लिए रवाना किया. इस मौके पर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि मोदी की सरकार मे हम व्यापार के क्षेत्र मे काफी आगे बढ़ रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता रही है कि देश में रोजगार को बढ़ावा मिले. उन्होंने बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे को इसके लिए प्रयास का श्रेय दिया है.
ये भी पढ़ें : नरकटियागंज में SSB जवानों से भरे वाहन में ट्रक ने मारा धक्का, छह जवान अस्पताल में भर्ती
"इससे दोनों देशों का व्यापार भी बढ़ेगा. कस्टम कार्यालय खुल जाने से व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी. इससे आयात निर्यात के कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा." - पंकज चौधरी, वित्त राज्यमंत्री
"वाल्मीकिनगर स्थित गण्डक बराज पुल व सड़क को भी माल ढुलाई व लोड क्षमता बढ़ाने के लिए मजबूती देने के लिए काम किया जाएगा. जिले में कस्टम कार्यालय खोलने के लिए 5 वर्षों से प्रयासरत था." -सतीशचंद्र दूबे, बीजेपी राज्यसभा सांसद
बिहार का 12वां लैंड कस्टम स्टेशन है: भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा वाल्मीकिनगर में स्थित कस्टम कार्यालय के शुभारंभ को लेकर लोगों को लंबे समय से इंतजार था. बॉर्डर पर वाल्मीकिनगर में LCS बना है जो देश का 120वां और बिहार का 12वां लैंड कस्टम स्टेशन है. उम्मीद जताई जा रही है कि पड़ोसी देश नेपाल के साथ बेटी-रोटी के रिश्ते के बाद अब इस लैंड कस्टम स्टेशन से व्यापारिक उद्देश्यों को मजबूती के साथ साथ रोजगार बढ़ने के भी आसार हैं.
"सोमवार को वाल्मीकिनगर मे एलसीएस के उद्घाटन से दोनों देशों के व्यापार में बढ़ोतरी के साथ रिश्तों को मजबूती मिलेगी." - मनी राम पावडे, कस्टम चीफ, नेपाल
मुख्य सड़क को यूपी से जोड़ा जायेगा: इस मौके पर राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे ने कहा की भविष्य मे एनएच 727 बेतिया-गोरखपुर मुख्य सड़क को विस्तार कर उसे डायरेक्ट यूपी से जोड़ा जायगा. इसके विस्तार के लिये जो भी संभव होगा. वह किया जायेगा ताकी बडे़-बडे़ वाहन भी इस रास्ते से आसानी से आ जा सकें. इतना ही नहीं वाल्मीकिनगर स्थित गण्डक बराज पुल व सड़क को भी माल ढुलाई व लोड क्षमता बढ़ाने के लिए मजबूती देने के लिए काम किया जाएगा.