पश्चिमी चंपारणः जिले के नरकटियागंज के सब्जी मंडी में लोगों ने एक चोर की जमकर पिटाई कर दी है. बताया जाता है कि चोर नाबालिग है. वह मार्केट में सब्जी खरीद रहे किसी व्यक्ति के पॉकेट से मोबाइल की चोरी कर रहा था. उसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई कर दी. चोर के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: बेतिया: 6 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
पहले भी कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
दरअसल मामला नरकटियागंज नगर के सब्जी मंडी का है. जहां सब्जी खरीद रहे लोगों के पॉकेट से मोबाइल लेकर भाग रहे एक नाबालिक बच्चे को खदेड़कर पकड़ लिया. उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. पूछताछ में नाबालिक आरोपित चोर ने अपना नाम दीपक राय बताया जो अवरार पिपरा का रहने वाला है.
बताया जाता है की इसके पूर्व भी कई दुकानदारों व ग्राहकों का मोबाईल फोन उक्त नबालिग चोर चोरी कर चुका है. चोर सब्जी खरीदने व बेचने के क्रम में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.