ETV Bharat / state

विसर्जन में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर पर बैठी लड़की का जेनरेटर में फंसा सिर, चमड़ी समेत उखड़ गए बाल - girl head got stuck in generator

Immersion In Bagaha: भाइयों के दीर्घायु के लिए कन्याओं ने रुद्र व्रत पीडिया का त्योहार बुधवार को मनाया. गुरुवार को बगहा के कौलाची गांव में विसर्जन के लिए कन्याएं नारायणी नदी जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठी एक किशोरी का सिर जनरेटर के पंखे में फंस गया. जिसके कारण उसके सिर के बाल चमड़ी समेत उखड़ गए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा
बगहा में विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 7:28 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठी एक किशोरी का सिर जेनरेटर के पंखे में फंस गया. जिसके कारण उसके सिर के बाल चमड़ी समेत उखड़ गए. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए GMCH रेफर कर दिया. घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के कौलाची की बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

बगहा में जनरेटर में फंसा लड़की का बाल: बताया जाता है कि भाइयों के दीर्घायु के लिए कन्याओं ने रुद्र व्रत पीडिया का त्योहार बुधवार को मनाया. दिनभर व्रत रहने के बाद गुरुवार को कन्याओं ने पीडिया विसर्जित करने जा रही थी. ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर श्रद्धालुओं का जत्था नारायणी नदी में पीडिया विसर्जन करने जा रही थी. तभी अचानक ट्रॉली पर बैठी एक कन्या जेनरेटर की चपेट में आ गई और वह खून से लथपथ हो गई.

"घायल लड़की की हालत नाजुक है. सिर के बाल उखड़ने से उसकी हालत गंभीर है. खून काफी बह गया है. प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जीएमसीएज रेफर कर दिया." -डॉ तारिक नदीम, चिकित्सा पदाधिकारी, बगहा

जीएमसीएच रेफर: विसर्जन के दौरान हुई घटना से अफरातफरी मच गई. आनन फानन में फौरन जेनरेटर बंद कराया गया. तभी तक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल कन्या को मौजूद लोगों ने तत्काल उसे गंभीर हालत में बगहा अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी तारिक नदीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए GMCH रेफर कर दिया.

बगहा: बिहार के बगहा में विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठी एक किशोरी का सिर जेनरेटर के पंखे में फंस गया. जिसके कारण उसके सिर के बाल चमड़ी समेत उखड़ गए. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए GMCH रेफर कर दिया. घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के कौलाची की बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

बगहा में जनरेटर में फंसा लड़की का बाल: बताया जाता है कि भाइयों के दीर्घायु के लिए कन्याओं ने रुद्र व्रत पीडिया का त्योहार बुधवार को मनाया. दिनभर व्रत रहने के बाद गुरुवार को कन्याओं ने पीडिया विसर्जित करने जा रही थी. ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर श्रद्धालुओं का जत्था नारायणी नदी में पीडिया विसर्जन करने जा रही थी. तभी अचानक ट्रॉली पर बैठी एक कन्या जेनरेटर की चपेट में आ गई और वह खून से लथपथ हो गई.

"घायल लड़की की हालत नाजुक है. सिर के बाल उखड़ने से उसकी हालत गंभीर है. खून काफी बह गया है. प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जीएमसीएज रेफर कर दिया." -डॉ तारिक नदीम, चिकित्सा पदाधिकारी, बगहा

जीएमसीएच रेफर: विसर्जन के दौरान हुई घटना से अफरातफरी मच गई. आनन फानन में फौरन जेनरेटर बंद कराया गया. तभी तक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल कन्या को मौजूद लोगों ने तत्काल उसे गंभीर हालत में बगहा अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी तारिक नदीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए GMCH रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें

गंडक नदी में नाव पर लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

बंधक बनाकर महिला की बेरहमी से पिटाई, गांववालों ने लगाया चोरी का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.