बेतिया: बैरिया थाना क्षेत्र के मथौली और नगदहीया के नहर से मिट्टी माफिया धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं. इन सबके बीच प्रशासम मौन बनी हुई है. खनन माफिया अपनी मनमर्जी के मुताबिक मिट्टी का खनन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई सूध नहीं ले रहा है.
निडर होकर अवैध खनन कर रहे माफिया
दरअसल, नदी के सूखने के बाद से ही इन मिट्टी माफियाओं की चांदी कट रही है. ईटीवी भारत की टीम जब मथौली के नहर पर पहुंची तो वहां मौजूद वाहन चालक अपना ट्रैक्टर लेकर फरार होने लगे. इन माफियाओं के बीच पुलिस प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है. खनन माफिया अपनी सुविधा अनुसार जहां- तहां से मिट्टी काटने में लगे हैं. ये सब जानते हुए भी पुलिस और खनन विभाग मौन बनी हुई है.
लोगों को हो रही परेशानी
खनन माफियाओं द्वारा जहां-तहां से मिट्टी काटने के कारण गड्ढों का निर्माण होता जा रहा है. बरसात के दिनों में नदियों के किनारे बने इन गड्ढों में पानी भर जाता है. इस कारण लोगों की डूबने की संभावना ज्यादा बनी रहती है. नदी किनारे पानी का पता लोगों को नहीं चल पाता, जिस कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
मौन बना है प्रशासन
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. ऑफ कैमरा एक खनन पदाधिकारी ने कहा कि नदी से मिट्टी खनन कानूनी अपराध है. बहुत जल्द इस मामले में छापेमारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.