बेतियाः जिले से एक खबर सामने आ रही है. जहां पत्नी के वियोग में पति ने जान दे दी. नरकटियागंज के कृषि बाजार के वार्ड नम्बर 7 में दीपक नामक युवक ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी करने से पहले युवक ने रूम को दुल्हन की तरह सजाया. दिवालों पर बड़ी-बड़ी पत्नी की तस्वीरें लगाई और खुद पंखे से लटककर जान दे दी.
पत्नी के वियोग में पति ने की खुदकुशी
मृतक के परिजनों और पुलिस का कहना है कि युवक की शादी 2015 में हुई थी. वो अपनी पत्नी से बेपनाह मोहब्बत करता था. लेकिन उसकी पत्नी हर दसवें दिन अपने मायके जाने का दबाव बनाती थी और चली जाती थी. सोमवार के दिन लड़की के पिता घर आये और दीपक की पत्नी को लेकर घर चले गए. जिससे दीपक बर्दाश्त नहीं कर पाया और रात में खुदकुशी कर ली.
बार-बार के टार्चर से दीपक था परेशान
मृतक की मां का कहना है कि दीपक अपनी पत्नी से अलग नहीं रहना चाहता था. बार-बार उसकी पत्नी मायके जाती थी और सोमवार को उसके पिता जबरजस्ती उसे लेकर चले गये. बार-बार के टार्चर से दीपक परेशान था और कल जब उसकी पत्नी गई, तो उसने वियोग में आत्महत्या कर ली.
जांच करने आई महिला एएसआई मीना कुमारी ने बताया कि घर के कमरे में फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली है. जांच में पता चला है कि पत्नी के मायके जाने से दीपक ने आत्महत्या की है.