बेतिया: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए पुलिस मैदान में उतर चुकी है. शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी लगातार हो रही है. इसी क्रम में बेतिया के नौतन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद (foreign liquor recovered in Bettiah) हुआ है. एक शराब करोबारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी मडुआहा सिहुलिया गांव का हरेंद्र यादव बताया गया है. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर डबरिया पंचायत से इस शराब की बरामदगी की.
नौतन प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से दियारा के रास्ते ट्रॉली पर लादकर एक शराब कारोबारी विदेशी शराब की बड़ी खेप ला रहा हैं. यह जानकारी मिली थी कि वह दियारा से होकर डबरिया होते हुए मोतिहारी को जाएगा. यदि त्वरित कार्रवाई की जाये तो शराब के साथ उसे पकड़ा जा सकता हैं.
ये भी पढ़ें: मूर्तिकारों पर इस साल भी कोरोना की पड़ रही मार, नहीं मिल रहे खरीदार
प्राप्त सुचना के बारे में वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया. उसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस की एक टीम सत्यापन एवं छापामारी के लिए डबरिया पहुंची. वहां पर आने-जाने वाले ट्रैक्टरों की जांच में शुरू कर दी. उसी क्रम में खराई लदा हुआ एक ट्रैक्टर चालक पुलिस बल को देखकर ट्रैक्टर छोड़ भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया हैं. वहीं, तलाशी के दौरान ट्रॉली पर लदे खरई के बीच से 35 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: बेतिया: कागज का बंडल थमा उचक्कों ने महिला से लूट लिए 30 हजार
नौतन पुलिस ट्रैक्टर, ट्रॉली व शराब को जब्त कर पकड़े गये कारोबारी से पूछताछ कर रही हैं. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस शराब कारोबारी का लिंक उत्तर प्रदेश से लेकर मोतिहारी तक जुड़ा हुआ हैं. कारोबार में संलिप्त अन्य कारोबारियों की पहचान कर ली गयी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP