पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान शराब की तस्करी बढ़ गयी है. इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट है. इसी कड़ी में शिकारपुर पुलिस (Shikarpur Police ) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नरकटियागंज नगर क्षेत्र के श्रीवास्तव कॉलोनी से विदेशी शराब बरामद (Liquor Recovered In West Champaran) की है. बताया जा रहा है कि इस शराब को पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी थी. भारी मात्रा में विदेशी शराब को झाड़ियों में छुपाकर रखा गया था.
यह भी पढ़ें- लाल इलाके में टूट रहा नक्सलियों का मिथक, कभी खुद रहे 'आतंक'.. आज मांग रहे वोट
बरामद शराब की बाजार में हजारों रुपये में कीमत आंकी जा रही है. बिहार में शराबबंदी कानून कई सालों से लागू है. वहीं दूसरी ओर नरकटियागंज में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव का मतदान 8 अक्टूबर को होने को है. ऐसे मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा शराब की बिक्री और मांग काफी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार के पंंचायत चुनाव में बंगाल की विदेशी शराब.. डिलेवरी से पहले 1 करोड़ की दारू जब्त
खासकर पंचायत में वोटरों को लुभाने के लिए शराब का कारोबार काफी बढ़ जाता है. जिसको लेकर शराब माफियाओं ने बिहार में शराब की सप्लाई तेज कर दी है. लेकिन पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से प्रत्याशियो व कारोबारियों के मनसूबे पर पानी फिर गया है.
यह भी पढ़ें- पालीगंज में ट्रक से भारी मात्रा में अवैश शराब बरामद, चालक और उपचालक गिरफ्तार
शराब बरामद होने के बाद शराब माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है. मिली जानकारी अनुसार शिकारपुर पुलिस लगातार पंचायत चुनाव को लेकर शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इस तरह के अभियान से कारोबारियों के मनसूबों पर पानी फिर रहा है. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष अजय कुमार,अंचलाधिकारी राहुल कुमार,एएसआई पंकज कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकती है.