ETV Bharat / state

फगुवा के बहाने BJP विधायक का CM पर तंज, कहा- 'नीतीश जी के राज में सब विधायक @#$&* हो गए' - ईटीवी भारत

लौरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. बगहा में आयोजित एक होली मिलन समारोह के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई विधायक, कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे. फगुवा के बहाने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी यूपी चुनाव पर बयान दे डाला. पढ़ें रिपोर्ट..

बगहा में होली मिलन समारोह
बगहा में होली मिलन समारोह
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 5:19 PM IST

बगहा: बगहा में होली मिलन समारोह का आयोजन (Holi Milan Celebration in Bagha) किया गया. इस मौके पर मंच से सत्ता पक्ष और विपक्षी दल पर खूब तंज कसे गए. फगुवा के माहौल में सराबोर यह मंच और समारोह में पहुंचे कार्यकर्ता भी इसका खूब लुत्फ उठाते रहे. भाजपा नेताओं ने मंच से यूपी चुनाव में जीत का जश्न मनाया और विपक्षी दलों पर खूब कटाक्ष किया. बीजेपी विधायक ने फगुवा के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा (Vinay Bihari statement on CM Nitish Kumar) है.

यह भी पढ़ें- पटना में महिलाओं का होली मिलन समारोह, फिल्मी गानों पर जमकर लगाए ठुमके

कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के साथ राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान पारंपरिक तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में रंगों का त्योहार होली मनाने की अपील की गई. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने यूपी चुनाव में सीएम योगी की जीत पर सबको बधाई देते हुए होली की शुभकामनाएं दी. उन्होनें होली के मजाकिया अंदाज में कहा कि योगी जी ने कांग्रेस और बीएसपी का ख्याल रखा है. भाई बहन को 2 सीटें, जबकि बहन जी को 1 सीट दे दिया है, बुरा ना मानें होली है. इसके बाद जोगीरा सारारा रा बोलते हुए सभी ने जमकर रंग गुलाल उड़ाए.

कार्यक्रम में होली गीतों के साथ ही हंसी ठिठोली का दौर चलते रहा. इसी बीच हमेशा सुर्खियों में रहने वाले लौरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी ने होली गीतों के माध्यम से नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला और कहा कि 'पद पंक्षी क्षेत्र पिजड़ा हो गइल, अउर नीतीश जी के राज में सब विधायक @#$&* हो गइल' बुरा ना मानो होली है. जोगीरा सारारा रा..

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहा: बगहा में होली मिलन समारोह का आयोजन (Holi Milan Celebration in Bagha) किया गया. इस मौके पर मंच से सत्ता पक्ष और विपक्षी दल पर खूब तंज कसे गए. फगुवा के माहौल में सराबोर यह मंच और समारोह में पहुंचे कार्यकर्ता भी इसका खूब लुत्फ उठाते रहे. भाजपा नेताओं ने मंच से यूपी चुनाव में जीत का जश्न मनाया और विपक्षी दलों पर खूब कटाक्ष किया. बीजेपी विधायक ने फगुवा के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा (Vinay Bihari statement on CM Nitish Kumar) है.

यह भी पढ़ें- पटना में महिलाओं का होली मिलन समारोह, फिल्मी गानों पर जमकर लगाए ठुमके

कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के साथ राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान पारंपरिक तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में रंगों का त्योहार होली मनाने की अपील की गई. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने यूपी चुनाव में सीएम योगी की जीत पर सबको बधाई देते हुए होली की शुभकामनाएं दी. उन्होनें होली के मजाकिया अंदाज में कहा कि योगी जी ने कांग्रेस और बीएसपी का ख्याल रखा है. भाई बहन को 2 सीटें, जबकि बहन जी को 1 सीट दे दिया है, बुरा ना मानें होली है. इसके बाद जोगीरा सारारा रा बोलते हुए सभी ने जमकर रंग गुलाल उड़ाए.

कार्यक्रम में होली गीतों के साथ ही हंसी ठिठोली का दौर चलते रहा. इसी बीच हमेशा सुर्खियों में रहने वाले लौरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी ने होली गीतों के माध्यम से नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला और कहा कि 'पद पंक्षी क्षेत्र पिजड़ा हो गइल, अउर नीतीश जी के राज में सब विधायक @#$&* हो गइल' बुरा ना मानो होली है. जोगीरा सारारा रा..

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 12, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.