पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार (Bihar Crime News) के बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया थाना अंतर्गत बिसुनपुरवा गांव के पास गन्ने के खेत में नरकंकाल मिलने (Hell skeleton found in Bagaha) के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. नरकंकाल मिलने की खबर फैलते ही पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल से शव की पहचान की. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-Fraud In Indore: Video में दिखाते थे नरकंकाल से ऐसे होगी धनवर्षा, तंत्र पूजा के नाम पर 4 लाख रुपए ठगे
खेत में मिला नरकंकाल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बथुवरिया थाना अंतर्गत गन्ना के खेत मे नरकंकाल मिला है. उसके पास रखे टी शर्ट और जींस से परिजनों ने उसकी पहचान की है. बताया जा रहा है कि यह नर कंकाल गांव के साधु यादव के 28 वर्षीय पुत्र लोरिक यादव की है. इधर, लोरिक का कंकाल मिलते के बाद पुलिस ने लोरिक के मित्र कृष्णा साह (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 17 जून को लोरिक घर से अपने दोस्त कृष्णा के साथ गया था. तबसे वह घर नहीं लौटा था. उसके बाद परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि लोरिक अपने दोस्त कृष्णा साह के साथ हिमाचल में लकड़ी मिस्त्री का काम करता था.
17 जून से लापता था युवक: परिजनों ने बताया कि कुछ ही दिन पहले 10 जून को दोनों दोस्त हिमाचल प्रदेश से घर आए थे. 17 जून की रात में कृष्णा साह लोरीक को लेने के लिए बाइक लेकर उसके घर पहुंचा था. दोनों दोस्त बाइक से सवार होकर लोरिक के घर से निकले थे. लेकिन उसके बाद लोरिक घर नहीं पहुंचा. काफी खोजबीन के बाद 19 जून को परिजनों ने गुमशुदगी का मामला थाना में दर्ज करा दिया. जिसके बाद गन्ने के खेत मे नरकंकाल मिला. पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का आरोपी ने खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर: खेत में मिला नरकंकाल, छानबीन में जुटी पुलिस