रोहतास : बिहार के रोहतास में महाकुंभ जा रही स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वालों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. इस भीड़ के कारण रात को महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के कोच के दरवाजे नहीं खुल रहे हैं. रिजर्वेशन होने के बावजूद कई यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे हैं. जिसके चलते यात्रियों का आक्रोश देखने को मिल रहा है.
महाकुंभ स्पेशल पर पथराव और तोड़फोड़ : ऐसे में डेहरी रेलवे स्टेशन पर रात के समय दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पहुंची तो ट्रेन में चढ़ने के यात्री दरवाजा खुलवाने लगे, लेकिन गेट नहीं खुला. इस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया और कोच के शीशे तोड़ डाले. यहां तक कि आपातकालीन खिड़की के ग्रिल तक उखाड़ दिए गए.
रेलवे की संपत्ति को पहुंचाया गया नुकसान : तोड़फोड़ एवं रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरपीएफ ने सासाराम रेलवे स्टेशन से अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एसी कोच के गेट तोड़ने और खिड़की का कांच तोड़ने के आरोप में इन्हें जेल भेजा गया है.
माइकिंग कर रहा रेलवे प्रशासन : रेल प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर माइक से भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे तीर्थ यात्रा में शांति और संयम से यात्रा करें. प्रयागराज जाने के लिए लगातार ट्रेन चलाई जा रही है, और यात्रियों को संयम बरतने की माइकिंक की जा रही है.
''यात्रियों से अनुरोध कर रहे हैं कि जो लोग रेलवे संपत्ति का नुकसान पहुंचा है, वे ऐसा नहीं करें. साथ ही यात्रा के दौरान एक दूसरे को सहयोग करें. रेल संपत्ति का नुकसान करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है.''- माइक से घोषणा करती आरपीएफ डेहरी
क्या कहती है आरपीएफ? : आरपीएफ के निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के अलावा जीआरपी और स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है. तोड़फोड़ करने वाले पांच उपद्रवी यात्रियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. रेल प्रशासन लगातार ऐसी घटनाओं के प्रति सतर्क हो गया है, और यात्रियों से सहयोग की अपील की जा रही है ताकि यात्रा शांतिपूर्वक और बिना किसी परेशानी के संपन्न हो सके.
ये भी पढ़ें-