बेतिया: बिहार के बेतिया में अप्रैल के महीने में गर्मी लोगों पर कहर बरपा रही (Heat havoc in Bettiah) है.जिले में हीटवेव का कहर जारी हैं.लोग अपने आपको घरों में कैद कर लिया है. सड़के पर इक्के दुक्के लोग नजर आ रहे हैं. जरूरी काम वाले ही घर से निकल रहे हैं. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. लोग नारियल पानी, नींबू पानी का सहारा लें रहे हैं. दुकानों में कैप की बिक्री बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम चंपारण बेतिया में 23 अप्रैल तक हीट वेव जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: Heat Wave In Bihar : बिहार में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी.. पारा 44 के पार.. जानिए इससे पहले कब पड़ी थी इतनी गर्मी
हीट वेव से लोग परेशान: अप्रैल माह में बारिश ना होने की वजह से तापमान में भारी बढ़त देखी जा रही है. अमूमन तौर पर 42 डिग्री सेल्सियस तापमान मई में ही देखने को मिलता है. अप्रैल महीने में 42 डिग्री सेल्सियस का तापमान होने से शहरवासी काफी परेशान हैं. स्कूली बच्चें, ऑफिस के कर्मचारी हीटवेव के कहर से परेशान हैं. सड़क के किनारे नारियल पानी की बिक्री बढ़ गई है.
23 अप्रैल तक हीट वेव जारी रहेगा: मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम चंपारण बेतिया में 23 अप्रैल तक हीट वेव जारी रहेगा. बेतिया समाहरणालय चौक पर राहगीर व नारियल पानी वालों ने बताया की काफी भीषण गर्मी बढ़ गई है. तापमान बढ़ गया है. इस भीषण गर्मी से काफी परेशानी हो रही है. लोग प्यास बुझाने के लिए सड़क के किनारे नारियल पानी और कोल्ड ड्रिंक का सहारा ले रहे हैं.
अप्रैल में गर्मी का कहर: अप्रैल महीने में भीषण गर्मी की शुरुआत से लोग परेशान हैं. सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. दिन के12 बजे ही तापमान 42 डिग्री सेल्सियस हो जा रहा है. स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. बढ़ती गर्मी को लेकर शहरवासी काफी परेशान है. लेकिन अभी इस भीषण गर्मी से हीट वेव से लोगों को राहत मिलने नहीं जा रही है.
"अप्रैल के महीने में गर्मी लोगों को परेशान कर दिया है. बारिश नहीं होने के कारण प्रचंड गर्मी पड़ रही है. दोपहर 12 बजे ही तापमान 42 डिग्री पार कर जा रहा है. लोग नारियल पानी पीकर गर्मी की तपिश को कम कर रह हैं." -राहगीर