पश्चिम चंपारण: जिले में बगहा के अनेक इलाकों में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर धूमधाम से रैली निकाली गई. उनका पूरा नाम पैगम्बर -ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम था. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में पूरी रात मोहम्मद साहब की याद में नफिल नमाज पढ़ते रहे.
मक्का की धरती पर हुआ जन्म
हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे वसल्लम का जन्म 20 अप्रैल सन् 571 में मक्का की धरती पर हुआ था. जिसे उर्दू तारीख के मुताबिक 12 रवि अव्वल को सभी मुसलमान धूमधाम से रैली निकालकर मनाते हैं. कहा जाता है कि हजरत मोहम्मद साहब के इस दुनिया में आने के बाद ही आजादी मिली और बुराइयों का खात्मा हुआ. वह बहुत ही नेक विचार व्यक्ति थे.
भाई चारे का संदेश
इस दौरान तिरंगा और फूल से ताजिया की तरह मस्जिद का मीनार बनाकर जुलुस निकाला गया. इसके साथ ही लोगों ने भाई चारे का संदेश भी दिया. मौके पर पदाधिकारी प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ सुजीत कुमार बरनवाल, थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी, नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आदि मौजूद रहे.