ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर धूमधाम से निकाली गई रैली - bagha news

हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे वसल्लम का जन्म 20 अप्रैल सन् 571 में मक्का की धरती पर हुआ था. जिसे उर्दू तारीख के मुताबिक 12 रवि अव्वल को सभी मुसलमान धूमधाम से रैली निकालकर मनाते हैं.

हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर धूमधाम से निकाली गई रैली
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 3:04 PM IST

पश्चिम चंपारण: जिले में बगहा के अनेक इलाकों में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर धूमधाम से रैली निकाली गई. उनका पूरा नाम पैगम्बर -ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम था. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में पूरी रात मोहम्मद साहब की याद में नफिल नमाज पढ़ते रहे.

मक्का की धरती पर हुआ जन्म
हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे वसल्लम का जन्म 20 अप्रैल सन् 571 में मक्का की धरती पर हुआ था. जिसे उर्दू तारीख के मुताबिक 12 रवि अव्वल को सभी मुसलमान धूमधाम से रैली निकालकर मनाते हैं. कहा जाता है कि हजरत मोहम्मद साहब के इस दुनिया में आने के बाद ही आजादी मिली और बुराइयों का खात्मा हुआ. वह बहुत ही नेक विचार व्यक्ति थे.

हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर धूमधाम से निकाली गई रैली

भाई चारे का संदेश
इस दौरान तिरंगा और फूल से ताजिया की तरह मस्जिद का मीनार बनाकर जुलुस निकाला गया. इसके साथ ही लोगों ने भाई चारे का संदेश भी दिया. मौके पर पदाधिकारी प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ सुजीत कुमार बरनवाल, थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी, नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आदि मौजूद रहे.

west champaran
रैली के दौरान लोग

पश्चिम चंपारण: जिले में बगहा के अनेक इलाकों में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर धूमधाम से रैली निकाली गई. उनका पूरा नाम पैगम्बर -ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम था. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में पूरी रात मोहम्मद साहब की याद में नफिल नमाज पढ़ते रहे.

मक्का की धरती पर हुआ जन्म
हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे वसल्लम का जन्म 20 अप्रैल सन् 571 में मक्का की धरती पर हुआ था. जिसे उर्दू तारीख के मुताबिक 12 रवि अव्वल को सभी मुसलमान धूमधाम से रैली निकालकर मनाते हैं. कहा जाता है कि हजरत मोहम्मद साहब के इस दुनिया में आने के बाद ही आजादी मिली और बुराइयों का खात्मा हुआ. वह बहुत ही नेक विचार व्यक्ति थे.

हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर धूमधाम से निकाली गई रैली

भाई चारे का संदेश
इस दौरान तिरंगा और फूल से ताजिया की तरह मस्जिद का मीनार बनाकर जुलुस निकाला गया. इसके साथ ही लोगों ने भाई चारे का संदेश भी दिया. मौके पर पदाधिकारी प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ सुजीत कुमार बरनवाल, थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी, नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आदि मौजूद रहे.

west champaran
रैली के दौरान लोग
Intro:बगहा के अनेक इलाकों में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर मुसलमानों ने धूमधाम के साथ रैली निकाली।पैगम्बर -ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम की यौमे पैदाइस को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने धूम धाम से जुलूस निकालकर मनाया।इस अवसर पर रात्रि में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में पहुँचकर पूरी रात मोहम्मद साहब की याद में नफिल नमाज पढ़ते रहे।Body:गौरतलब हो कि हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे वसल्लम की जन्म 20 अप्रैल सन 571 ई में मक्का की धरती पर हुई थी।जिसे मुसलमानो ने उर्दू तारीख के मुताबिक 12 रवि अव्वल को सभी मुसलमानो ने धूमधाम से रैली निकालकर लोगों को संदेश देते हैं।हजरत मोहम्मद साहब को इस दुनिया में आने के बाद ही आजादी मिली तथा बुराइयों की खात्मा हुई।मोहम्मद साहब बहुत ही नेक बिचार के व्यक्ति थे।वही इस अवसर तिरंगा व फूल पति से ताजिया के तरह मस्जिद की मीनार बनाकर भितहा के ग्राम पिपरहिया,भुईँधरवा, रेड़हा, धुनिया पट्टी,रूपही आदि गांव से जुलूस निकालकर भाई चारे का लोगों ने संदेश दिया।Conclusion:जुलूस के साथ मौके पर पदाधिकारी प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ सुजीत कुमार बरनवाल, थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार चौधरी, नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.