बेतिया: जिले के मझौलिया थाना इलाके में बीती रात शार्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई. जिसमें आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गये. आग से लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है. वहीं, अगलगी की घटना में झुलसे एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: बेतिया में एक कारतूस व तीन लोडेड हथियार जब्त
लाखों की संपत्ति का नुकसान
घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया के धांगड़ टोली की है. जहां बीती रात रामजी महतो के बेटे भोली महतो, गुड्डू महतो, प्रमोद महतो, विनोद महतो, सरोज महतो का घर एक साथ जलकर खाक हो गया. आग लगने से घरों में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, लगभग 10 बकरियां भी आग की भेंट चढ़ गईं. आग से झुलसकर एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. जिसका इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. शार्ट सर्किट के कारण के आग लगने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: बेतिया: रसोई गैस लीकेज से लगी आग, मां-बेटा झुलसे
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू
अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर बुझाया जाता, तब तक घर में रखा पूार सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित ने बताया कि 20 दिन बाद लड़की की शादी थी. शादी के लिए जो सामान खरीदा गया था. सब आग की भेंट चढ़ गया. पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.