बेतिया: जिले के इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के लक्ष्मीपुर रमपुरवा गांव के ग्रामीण के बीच अन्तरराष्ट्रीय संस्था गूंज और एसएसबी के सहयोग से 32 ग्रामीणों को जरूरत का समान वितरण किया गया. एसएसबी के अमित कुमार शर्मा ने उपस्थित लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जानकारी दी.
वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
यह वितरण कार्यक्रम 21 वीं बटालियन की डी कंपनी के हेड क्वार्टर में किया गया. वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया. गांव के 32 ग्रामीणों ने एकजुट होकर रामपुरवा नहर के पास कच्चा रास्ता बनाया था, जो कि नहर के किनारे मेन रोड तक जाती है. इन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए गूंज संस्था और एसएसबी के जवानों ने आवश्यक सामग्री का वितरण किया.
सुदूर क्षेत्र के लोगों के सहयोग में अग्रणी रहती है एसएसबी
इस कार्यक्रम में गूंज के अजय झा ने बताया कि एसएसबी हमेशा सुदूर क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों की आवश्यकताओं का ख्याल रखती है. मौके पर कौशल्या देवी, वाइल्ड लाइफ के राहुल कुमार एसएसबी उप निरीक्षक अजय कुमार, सहायक उपनिरीक्षक भास्कर काकती, उमेश भट्ट, सुमित सिंह, मुख्य आरक्षी अभय ओझा, बिट्टू,प्रीतम, साहिल, सचिन आरक्षी रविन्द्र, सूरज, महावीर आशीष आदि मौजूद थे.