ETV Bharat / state

Bagaha News: नहर किनारे 7 से 10 फीट के चार मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, ग्रामीणों के उड़े होश

बगहा में मगरमच्छों के झुंड के चहलकदमी से ग्रामीणों ने चिंता जताई है. ग्रामीण डरे हुए हैं. लिहाजा ग्रामीणों ने वन विभाग से इन मगरमच्छों को हटाने की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

मगरमच्छों का झुंड दिखने से दहशत
मगरमच्छों का झुंड दिखने से दहशत
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 8:28 PM IST

मगरमच्छों का झुंड दिखने से दहशत

बगहा: बिहार के बगहा से बड़ी खबर आ रही है. जहां मगरमच्छों के झुंड दिखने से दहशत का माहौल है. 7 और 10 फीट के चार मगरमच्छ को देखकर लोगों के होश उड़ गये. रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भावल गांव से होकर गुजरने वाली दोन कैनाल नहर में मगरमच्छों की चहलकदमी बढ़ गई है. नहर किनारे कुछ कुछ दूरी पर चार से पांच मगरमच्छ एक साथ देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम सोमवार को मौके पर रेस्कयू करने पहुंची. उससे पहले सभी पानी में कूद गये.

ये भी पढ़ें: Bagaha News: रिहायशी इलाके के नजदीक नजर आया मगरमच्छों का समूह, ग्रामीणों को सता रहा जान का खतरा

मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत: रामनगर के भावल और सपही मोड़ के बीच दोन नहर किनारे अमूमन मगरमच्छ देखे जा रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक 4 से 5 की संख्या में 7 से 10 फीट तक के अलग-अलग साइज के मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों और चरवाहों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है की कुछ दिन पहले ही मगरमच्छ ने नहर किनारे चर रही बकरी को अपना शिकार बनाया था. जिससे चरवाहे डरे हुए हैं.

वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने पहुंची गांव: ग्रामीणों ने आगे बताया कि नहर में छोटे-छोटे बच्चे नहाने जाते हैं. किसान भी पानी पटवन के लिए नहर की मदद लेते हैं. लिहाजा मगरमच्छों का नहर में डेरा जमाने से सभी दहशत में हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पश्चिमी चंपारण वन प्रमंडल के रामनगर प्रभारी रेंजर विजय प्रसाद को दी. जिसके बाद रेंजर अपने साथ वनपाल जलेश्वर महतो और अन्य वनकर्मियों के साथ दल बल लेकर मौके पर पहुंचे.

"टीम के साथ मगरमच्छों का रेस्क्यू करने पहुंचे थे. लेकिन मगरमच्छ पानी में कूदकर भाग गए. नहर में पानी अधिक होने के कारण मगरमच्छों का रेस्क्यू करना आसान नहीं है. लिहाजा लोगों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है." -विजय प्रसाद, रेंजर, रामनगर

मगरमच्छों का झुंड दिखने से दहशत

बगहा: बिहार के बगहा से बड़ी खबर आ रही है. जहां मगरमच्छों के झुंड दिखने से दहशत का माहौल है. 7 और 10 फीट के चार मगरमच्छ को देखकर लोगों के होश उड़ गये. रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भावल गांव से होकर गुजरने वाली दोन कैनाल नहर में मगरमच्छों की चहलकदमी बढ़ गई है. नहर किनारे कुछ कुछ दूरी पर चार से पांच मगरमच्छ एक साथ देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम सोमवार को मौके पर रेस्कयू करने पहुंची. उससे पहले सभी पानी में कूद गये.

ये भी पढ़ें: Bagaha News: रिहायशी इलाके के नजदीक नजर आया मगरमच्छों का समूह, ग्रामीणों को सता रहा जान का खतरा

मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत: रामनगर के भावल और सपही मोड़ के बीच दोन नहर किनारे अमूमन मगरमच्छ देखे जा रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक 4 से 5 की संख्या में 7 से 10 फीट तक के अलग-अलग साइज के मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों और चरवाहों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है की कुछ दिन पहले ही मगरमच्छ ने नहर किनारे चर रही बकरी को अपना शिकार बनाया था. जिससे चरवाहे डरे हुए हैं.

वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने पहुंची गांव: ग्रामीणों ने आगे बताया कि नहर में छोटे-छोटे बच्चे नहाने जाते हैं. किसान भी पानी पटवन के लिए नहर की मदद लेते हैं. लिहाजा मगरमच्छों का नहर में डेरा जमाने से सभी दहशत में हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पश्चिमी चंपारण वन प्रमंडल के रामनगर प्रभारी रेंजर विजय प्रसाद को दी. जिसके बाद रेंजर अपने साथ वनपाल जलेश्वर महतो और अन्य वनकर्मियों के साथ दल बल लेकर मौके पर पहुंचे.

"टीम के साथ मगरमच्छों का रेस्क्यू करने पहुंचे थे. लेकिन मगरमच्छ पानी में कूदकर भाग गए. नहर में पानी अधिक होने के कारण मगरमच्छों का रेस्क्यू करना आसान नहीं है. लिहाजा लोगों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है." -विजय प्रसाद, रेंजर, रामनगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.