बगहा: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय वाल्मीकिनगर दौरे पर आने वाले हैं. वे 21 मई को पहुंचेंगे और 22 मई तक रहेंगे. उनके इस आगमन के पूर्व वाल्मीकिनगर में प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं. साथ ही आसपास के आदिवासी बहुल इलाकों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है.
वाल्मीकिनगर दो दिवसीय दौरे पर आएंगे राज्यपाल: राज्यपाल के आदिवासी बहुल इलाकों का दौरा करने के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है. पहले नौरंगिया में मेडिकल कैंप लगाया गया, उसके बाद संतपुर सोहारिया पंचायत भवन के साथ साथ वाल्मीकिनगर से सटे हवाईअड्डा के नजदीक ठाड़ी गांव में मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ है. बताया जाता है कि राज्यपाल वाल्मीकिनगर पहुंचने के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करेंगे.
आदिवासी बहुल इलाकों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: साथ ही यहां के धार्मिक स्थलों का दर्शन भी राज्यपाल करेंगे. इसके अलावा आसपास के आदिवासी बहुल गांवों में विकास कार्यों का जायजा भी लेने जा सकते हैं. हालांकि अभी उनका पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है लेकिन फिर भी प्रशासनिक अमला पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. वाल्मीकीनगर के आसपास के इलाकों को चमकाया जा रहा है.
इन इलाकों में लग चुका है शिविर: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धर्मनाथ गुप्ता ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर आधा दर्जन पंचायतों में राज्यपाल के आगमन के पहले कैंप लगाना है. जिसके तहत नौरंगिया, दरदरी पंचायत, संतपुर सोहरिय पंचायत और वाल्मीकिनगर पंचायत में कैंप का आयोजन हो चुका है.
"21 तारीख के पहले तक रमपुरवा पंचायत के भेड़ीहारी और चकदहवा में सहित हरनाटांड़ में कैंप लगाया जाएगा. इस दौरान साधारण बीमारियों का इलाज किया जा रहा है और ग्रामीणों को निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं. उप स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ और अर्बन अस्पताल बगहा के संयुक्त स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा निशुल्क जांच कर दवाइयों का वितरण किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है."- धर्मनाथ गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अर्बन अस्पताल बगहा