ETV Bharat / state

बेतिया: जिंदा जलायी गई लड़की की इलाज के दौरान मौत, एक सप्ताह बाद भी आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार - burnt the girl alive

लड़की के चाचा ने थाने में 13 अप्रैल को आवेदन दिया था. आवेदन पर थाने में प्राथमिकी तो दर्ज हो गई, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने नहीं की.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 4:35 PM IST

बेतिया: जिले के बगहा अनुमंडल में सिरफिरे आशिक द्वारा जला दिये जाने के कारण एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. मामला एक सप्ताह पुराना है. 13 अप्रैल को लड़की को जलाने की शिकायत भितहा थाने में लिखवाई गई थी. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पा रही थी. शनिवार को लड़की की मौत हो गई.

घटना 12 अप्रैल की रात 11 बजे की है, जब उसी गांव के रहने वाले एक लड़के ने गांव की ही 16 वर्षीय लड़की के घर में घुसकर उसके उपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे. लड़की के चीखने-चिल्लाने पर घर के सभी लोग दौड़कर आये तो लड़की युवक का नाम चिल्ला रही थी.

bettiah
मेडिकल प्रेस्क्रिप्शन

18 अप्रैल को मौत
घटना के बाद लड़की को तुरंत इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय कुशीनगर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान शनिवार 18 अप्रैल को उसकी मौत हो गई.

जल्द होगी गिरफ्तारी
वहीं इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. लड़की के चाचा ने थाने में 13 अप्रैल को आवेदन दिया था. आवेदन पर थाने में प्राथमिकी तो दर्ज हो गई लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने नहीं की. बगहा एसडीपीओ संजीव कुमार ने बतााय कि आरोपी के ऊपर धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी, अब उसे बदल कर 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बेतिया: जिले के बगहा अनुमंडल में सिरफिरे आशिक द्वारा जला दिये जाने के कारण एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. मामला एक सप्ताह पुराना है. 13 अप्रैल को लड़की को जलाने की शिकायत भितहा थाने में लिखवाई गई थी. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पा रही थी. शनिवार को लड़की की मौत हो गई.

घटना 12 अप्रैल की रात 11 बजे की है, जब उसी गांव के रहने वाले एक लड़के ने गांव की ही 16 वर्षीय लड़की के घर में घुसकर उसके उपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे. लड़की के चीखने-चिल्लाने पर घर के सभी लोग दौड़कर आये तो लड़की युवक का नाम चिल्ला रही थी.

bettiah
मेडिकल प्रेस्क्रिप्शन

18 अप्रैल को मौत
घटना के बाद लड़की को तुरंत इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय कुशीनगर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान शनिवार 18 अप्रैल को उसकी मौत हो गई.

जल्द होगी गिरफ्तारी
वहीं इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. लड़की के चाचा ने थाने में 13 अप्रैल को आवेदन दिया था. आवेदन पर थाने में प्राथमिकी तो दर्ज हो गई लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने नहीं की. बगहा एसडीपीओ संजीव कुमार ने बतााय कि आरोपी के ऊपर धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी, अब उसे बदल कर 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.