ETV Bharat / state

बेतिया: इलाज के दौरान बच्ची की मौत, मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का हुआ पोस्टमार्टम

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 8:20 PM IST

बेतिया जीएमसीएच में इलाज के दौरान एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो (Girl died In GMCH at bettiah) गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया: इलाज के दौरान बच्ची की मौत
बेतिया: इलाज के दौरान बच्ची की मौत

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक 8 वर्षीय बच्ची की जीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो (Girl died during treatment in Bettiah) गई है. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कराया गया. मृत बच्ची के परिजनों का आरोप है कि पांच दिन पहले घर के ही तीन नाबालिग बच्चों ने घर में घुसकर बच्ची के साथ मारपीट की थी. जिनकी उम्र 12 वर्ष, बारह, 8 वर्ष और 6 वर्ष हैं. घटना बानुछापर ओपी थाना क्षेत्र की हैं.

ये भी पढ़ें- छात्र की मौत पर बोले पप्पू यादव- कॉलेज प्रशासन की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं विद्यार्थी

दरअसल देव नगर मुहल्ला निवासी मुकेश साह की पुत्री शिवानी कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बच्ची की मौत मौत के बाद मेडिकल बोर्ड गठित का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दी है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची शिवानी के साथ बगल के ही 3 बच्चों ने घर में घुसकर मारपीट की थी. शिवानी के पिता मुकेश साह ने बताया कि शिवानी उनके पहले पत्नी की बेटी है. उसके जन्म के छह दिन बाद ही उसकी मां की मौत हो गई थी. बाद में मुकेश ने दूसरी शादी कर ली. इस पत्नी से उसे दो बच्चे है. मुकेश व उसकी पत्नी मजदूरी कर जीवन यापन करते है.

बेहतर इलाज के लिए पटना किया गया था रेफर: बताया जाता है कि मंगलवार को मुकेश मजदूरी करने गए थे. उसके बाद उनकी पत्नी अपने दो बच्चों को शिवानी के साथ घर में रखकर मोहल्ले के एक घर में काम करने चली गई. काम करके वापस लौटी तो शिवानी ने बताया कि बगल के रहने वाले पड़ोसी के तीन बच्चों ने दरवाजा खोलवाकर घर घुस उसके साथ मारपीट की है. उसके दूसरे दिन शिवानी की तबीयत खराब हो गई उसे तेज बुखार हो गया. तबियत ठीक नहीं होने पर गुरुवार की दोपहर जीएमीएच में लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने शिवानी की गंभीर स्थिति देख शुक्रवार को बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. रात में कुहासा होने के कारण परिजन उसे लेकर पटना नहीं जा सके. इसी बीच उसकी मौत हो गई.

"मृतका के पिता ने मारपीट के कारण बच्चे की मौत होने की बात कही है. मृतका के शरीर पर खरोच के निशान मिलने के कारण बानुछापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने जीएमसीएच अधीक्षक से मेडिकल बोर्ड का गठन करा पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया था. अस्पताल उपाधीक्षक श्रीकांत दुबे ने बताया कि बानुछापर पुलिस के अनुरोध पर शिवानी के शव का पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम गठित किया गया. उसके बाद बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया." :- उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी बेतिया


बेतिया: बिहार के बेतिया में एक 8 वर्षीय बच्ची की जीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो (Girl died during treatment in Bettiah) गई है. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कराया गया. मृत बच्ची के परिजनों का आरोप है कि पांच दिन पहले घर के ही तीन नाबालिग बच्चों ने घर में घुसकर बच्ची के साथ मारपीट की थी. जिनकी उम्र 12 वर्ष, बारह, 8 वर्ष और 6 वर्ष हैं. घटना बानुछापर ओपी थाना क्षेत्र की हैं.

ये भी पढ़ें- छात्र की मौत पर बोले पप्पू यादव- कॉलेज प्रशासन की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं विद्यार्थी

दरअसल देव नगर मुहल्ला निवासी मुकेश साह की पुत्री शिवानी कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बच्ची की मौत मौत के बाद मेडिकल बोर्ड गठित का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दी है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची शिवानी के साथ बगल के ही 3 बच्चों ने घर में घुसकर मारपीट की थी. शिवानी के पिता मुकेश साह ने बताया कि शिवानी उनके पहले पत्नी की बेटी है. उसके जन्म के छह दिन बाद ही उसकी मां की मौत हो गई थी. बाद में मुकेश ने दूसरी शादी कर ली. इस पत्नी से उसे दो बच्चे है. मुकेश व उसकी पत्नी मजदूरी कर जीवन यापन करते है.

बेहतर इलाज के लिए पटना किया गया था रेफर: बताया जाता है कि मंगलवार को मुकेश मजदूरी करने गए थे. उसके बाद उनकी पत्नी अपने दो बच्चों को शिवानी के साथ घर में रखकर मोहल्ले के एक घर में काम करने चली गई. काम करके वापस लौटी तो शिवानी ने बताया कि बगल के रहने वाले पड़ोसी के तीन बच्चों ने दरवाजा खोलवाकर घर घुस उसके साथ मारपीट की है. उसके दूसरे दिन शिवानी की तबीयत खराब हो गई उसे तेज बुखार हो गया. तबियत ठीक नहीं होने पर गुरुवार की दोपहर जीएमीएच में लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने शिवानी की गंभीर स्थिति देख शुक्रवार को बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. रात में कुहासा होने के कारण परिजन उसे लेकर पटना नहीं जा सके. इसी बीच उसकी मौत हो गई.

"मृतका के पिता ने मारपीट के कारण बच्चे की मौत होने की बात कही है. मृतका के शरीर पर खरोच के निशान मिलने के कारण बानुछापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने जीएमसीएच अधीक्षक से मेडिकल बोर्ड का गठन करा पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया था. अस्पताल उपाधीक्षक श्रीकांत दुबे ने बताया कि बानुछापर पुलिस के अनुरोध पर शिवानी के शव का पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम गठित किया गया. उसके बाद बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया." :- उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी बेतिया


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.