ETV Bharat / state

बेतिया में आयोजित हुई संत समागम सभा, MP सतीश चन्द्र दुबे बोले- एकजुटता से होगा सामाजिक उत्थान

नरकटियागंज में शक्ति पीठ मंदिर में संत समागम सभा का आयोजन किया गया. मौके पर राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने सभी सन्तों का फूल माला पहना कर अभिनंदन किया. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये संतो ने धर्म का प्रचार प्रसार किया.

पश्चिम चंपारण
पश्चिम चंपारण
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 2:53 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बेतिया के शक्ति पीठ मंदिर में संत समागम सभा का आयोजन हुआ. इस सभा को राज्यसभा सांसद सतीष चन्द्र दुबे ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलवा डीह माई स्थान के महंत नारायण दास बाबा ने की. संचालन रक्सौल के स्वामी मुक्तिनाथ उर्फ अल्टर बाबा ने किया.

संत समागम का आयोजन
संत समागम में राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने कहा कि हमारी संस्कृति सनातन धर्म से जुड़ी हुई है. सनातन धर्म के बिना समाज की कल्पना भी अधूरी है. लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों में संत समाज पर लगातार हमले हो रहे है. ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम संतो की सुरक्षार्थ कदम उठाएं.

'बिहार के मुख्यमंत्री ने भी संतो के हित के लिए अनेक कदम उठाए हैं. देश के पीएम ने संत समाज के उत्थान के लिए राम जन्म भूमि पर मंदिर का निर्माण करने का संकल्प उठाया और उसे पूरा भी किया जा रहा है. अयोध्या में संतो का समागम प्रतिदिन देखने को मिल जाएगा. भाजपा की सरकार ने संतो के लिए अनेक कदम उठाए है और उसे अमली जामा भी पहनाया जा रहा है. चम्पारण के विभिन्न जगहों से आए संतो ने सनातन संत सेवा मण्डल का विस्तार किया है. ताकि जगह जगह संत समाज पर हो रहे हमले को रोका जा सके'.-राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बेतिया के शक्ति पीठ मंदिर में संत समागम सभा का आयोजन हुआ. इस सभा को राज्यसभा सांसद सतीष चन्द्र दुबे ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलवा डीह माई स्थान के महंत नारायण दास बाबा ने की. संचालन रक्सौल के स्वामी मुक्तिनाथ उर्फ अल्टर बाबा ने किया.

संत समागम का आयोजन
संत समागम में राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने कहा कि हमारी संस्कृति सनातन धर्म से जुड़ी हुई है. सनातन धर्म के बिना समाज की कल्पना भी अधूरी है. लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों में संत समाज पर लगातार हमले हो रहे है. ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम संतो की सुरक्षार्थ कदम उठाएं.

'बिहार के मुख्यमंत्री ने भी संतो के हित के लिए अनेक कदम उठाए हैं. देश के पीएम ने संत समाज के उत्थान के लिए राम जन्म भूमि पर मंदिर का निर्माण करने का संकल्प उठाया और उसे पूरा भी किया जा रहा है. अयोध्या में संतो का समागम प्रतिदिन देखने को मिल जाएगा. भाजपा की सरकार ने संतो के लिए अनेक कदम उठाए है और उसे अमली जामा भी पहनाया जा रहा है. चम्पारण के विभिन्न जगहों से आए संतो ने सनातन संत सेवा मण्डल का विस्तार किया है. ताकि जगह जगह संत समाज पर हो रहे हमले को रोका जा सके'.-राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.