ETV Bharat / state

बगहा : नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई टेंशन, खोले गए गण्डक बराज के सभी 36 फाटक - पश्चिमी चंपारण की खबर

डीएम ने गण्डक नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आदेश जारी किया है कि वे गण्डक किनारे से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. साथ ही दियारा क्षेत्र में खेती के लिए निजी नावों से आने जाने वालों पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

गण्डक नदी
गण्डक नदी
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 1:44 PM IST

पश्चिमी चंपारण(बगहा): नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गण्डक नदी उफान पर है. गण्डक बराज से देर रात अब तक का सर्वाधिक 2 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी गण्डक नदी में डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही गण्डक बराज के 36 फाटकों को खोल दिया गया है और नहरों में पानी सप्लाई बंद कर दी गई है.

गण्डक के जलस्तर में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि
नेपाल के पोखरा सहित ट्राई क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने टेंशन बढ़ा दी है. गण्डक बराज नियंत्रण कक्ष से गण्डक नदी में अब तक का सर्वाधिक 2 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी शुक्रवार की देर रात छोड़ा गया. जिससे गण्डक नदी का पानी उफान पर है. जल वृद्धि को लेकर प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गण्डक नदी के निचले इलाके से दूर रहने की हिदायत
गण्डक नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद है. जिलाधिकारी सहित एसडीएम, बीडीओ, सीओ और अभियंता लगातार तटबंधों की निगरानी में जुटे हैं.

उफान पर  गण्डक नदी
उफान पर गण्डक नदी

डीएम ने गण्डक नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आदेश जारी किया है कि वे गण्डक किनारे से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. साथ ही दियारा क्षेत्र में खेती के लिए निजी नावों से आने जाने वालों पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में कोसी, बागमती, गंडक और कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

फ्लड फाइटिंग की है मुक्कमल तैयारी
बता दें कि गण्डक नदी में जलस्तर की वृद्धि पूरी तरह से नेपाल से डिस्चार्ज हो रहे पानी और बारिश पर निर्भर करती है. ऐसे में जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं की देख-रेख में इसी बैग और एमटी बैग पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया गया है. अभियंता की मानें तो 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी होने पर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

नदी पर रखे गए इसी बैग और एमटी बैग
नदी पर रखे गए इसी बैग और एमटी बैग

लेकिन फिलहाल इस तरह का कोई खतरा नहीं है और लगातार निगरानी की जा रही है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार एक रात में इतना ज्यादा पानी बढ़ा है.

पश्चिमी चंपारण(बगहा): नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गण्डक नदी उफान पर है. गण्डक बराज से देर रात अब तक का सर्वाधिक 2 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी गण्डक नदी में डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही गण्डक बराज के 36 फाटकों को खोल दिया गया है और नहरों में पानी सप्लाई बंद कर दी गई है.

गण्डक के जलस्तर में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि
नेपाल के पोखरा सहित ट्राई क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने टेंशन बढ़ा दी है. गण्डक बराज नियंत्रण कक्ष से गण्डक नदी में अब तक का सर्वाधिक 2 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी शुक्रवार की देर रात छोड़ा गया. जिससे गण्डक नदी का पानी उफान पर है. जल वृद्धि को लेकर प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गण्डक नदी के निचले इलाके से दूर रहने की हिदायत
गण्डक नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद है. जिलाधिकारी सहित एसडीएम, बीडीओ, सीओ और अभियंता लगातार तटबंधों की निगरानी में जुटे हैं.

उफान पर  गण्डक नदी
उफान पर गण्डक नदी

डीएम ने गण्डक नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आदेश जारी किया है कि वे गण्डक किनारे से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. साथ ही दियारा क्षेत्र में खेती के लिए निजी नावों से आने जाने वालों पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में कोसी, बागमती, गंडक और कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

फ्लड फाइटिंग की है मुक्कमल तैयारी
बता दें कि गण्डक नदी में जलस्तर की वृद्धि पूरी तरह से नेपाल से डिस्चार्ज हो रहे पानी और बारिश पर निर्भर करती है. ऐसे में जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं की देख-रेख में इसी बैग और एमटी बैग पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया गया है. अभियंता की मानें तो 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी होने पर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

नदी पर रखे गए इसी बैग और एमटी बैग
नदी पर रखे गए इसी बैग और एमटी बैग

लेकिन फिलहाल इस तरह का कोई खतरा नहीं है और लगातार निगरानी की जा रही है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार एक रात में इतना ज्यादा पानी बढ़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.