पश्चिमी चंपारण: बगहा में इन दिनों लूटपाट और ठगी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में एक महिला संतोला देवी को उचक्कों ने ठगी का शिकार बनाया. महिला बगहा पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपये निकाल कर लौट रही थी. इसी दौरान उचक्कों ने उनसे रुपये ठग लिए.
पीड़ित महिला ने बताया कि वो बैंक में कुछ लड़को से पैसे निकालने के लिए स्लिप भरवाया था. रुपये निकालने के बाद बैंक के बाहर उन्ही लड़कों ने उसे बहला फुसलाकर नकली नोट का बंडल थमा दिया और असली रुपये लेकर चंपत हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी महिला ने थाने में दी. महिला से हुई ठगी की शिकायत मिलने पर नगर थाना की पुलिस तुरंत जांच पड़ताल में जुट गई. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बगहा के शास्त्री नगर निवासी संतोला देवी ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस शीघ्र ही जांच पड़ताल कर दोषियों को पकड़ लेगी.
पुलिस हुई है नाकाम साबित
बगहा में आए दिन इस तरह की घटना से लोग सकते में हैं. बता दें कि आदर्श नगर थाना अंतर्गत अब तक एक सप्ताह में 2-3 लूटपाट की घटना को अपराधी अंजाम दे चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन अबतक इन अपराधियों की धरपकड़ में नाकाम साबित हुई है.