ETV Bharat / state

बेतिया: पड़ोसी से मारपीट के दौरान 4 वर्षीय बच्चे को लगी गंभीर चोट, इलाज के दौरान मौत

घटना के बाद घायल बच्चे को नरकटियागंज में प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसके मौत की पुष्टि कर दी.

मौत
मौत
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:56 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज के वार्ड-2 में नशेड़ियों ने पड़ोसियों से मारपीट में एक चार वर्षीय बच्चे को घायल कर दिया. बच्चे के मुंह पर ईंट से प्रहार किया गया था, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

नरकटियागंज नगर के वार्ड-2 का मामला
बताया जाता है कि नरकटियागंज नगर के वार्ड-2 में शनिवार की रात पड़ोसियों में झगड़ा हुआ. इस दौरान एक चार वर्षीय बच्चे मोहित के मुंह पर ईंट से प्रहार हुआ और वो घायल हो गया. इलाज के बाद सोमवार की सुबह मोहित की मौत हो गई.

वहीं, मामले में परिजनों ने शिकारपुर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. परिजनों ने सात लोगों को नामजद किया है.

बयान देते परिजन

स्माईक पीकर मचाया उत्पात
परिजन ने बताया कि मोहल्ले के राजा कुमार ने स्माईक पीकर घर में आकर गाली गलौज की और घर में रह रही महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. कुछ समय बाद राजा कुमार समेत सात लोग आकर ईंट पत्थर चलाने लगे. जिसमें कई लोग घायल हो गए. उसमें एक बच्चा भी शामिल था.

इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद घायल मोहित का नरकटियागंज में प्राथमिक उपचार कर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मौत की पुष्टि कर दी. घटना को लेकर मोहल्लेवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. स्मैकिया पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई है.

वहीं, मामले में थानाध्यक्ष के के गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है. बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

बेतिया: जिले के नरकटियागंज के वार्ड-2 में नशेड़ियों ने पड़ोसियों से मारपीट में एक चार वर्षीय बच्चे को घायल कर दिया. बच्चे के मुंह पर ईंट से प्रहार किया गया था, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

नरकटियागंज नगर के वार्ड-2 का मामला
बताया जाता है कि नरकटियागंज नगर के वार्ड-2 में शनिवार की रात पड़ोसियों में झगड़ा हुआ. इस दौरान एक चार वर्षीय बच्चे मोहित के मुंह पर ईंट से प्रहार हुआ और वो घायल हो गया. इलाज के बाद सोमवार की सुबह मोहित की मौत हो गई.

वहीं, मामले में परिजनों ने शिकारपुर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. परिजनों ने सात लोगों को नामजद किया है.

बयान देते परिजन

स्माईक पीकर मचाया उत्पात
परिजन ने बताया कि मोहल्ले के राजा कुमार ने स्माईक पीकर घर में आकर गाली गलौज की और घर में रह रही महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. कुछ समय बाद राजा कुमार समेत सात लोग आकर ईंट पत्थर चलाने लगे. जिसमें कई लोग घायल हो गए. उसमें एक बच्चा भी शामिल था.

इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद घायल मोहित का नरकटियागंज में प्राथमिक उपचार कर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मौत की पुष्टि कर दी. घटना को लेकर मोहल्लेवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. स्मैकिया पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई है.

वहीं, मामले में थानाध्यक्ष के के गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है. बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.