ETV Bharat / state

बगहा: 4 ट्रक प्रतिबंधित गुटखा जब्त, कारोबारी की तलाश में जुटी पुलिस - बगहा में चार ट्रक गुटका जब्त

बगहा में गुटखा लदे चार ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मुख्य कारोबारी की तलाश में जुट गई है.

bagha
बगहा में चार ट्रक प्रतिबंधित गुटका जब्त
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 7:32 PM IST

बगहा: शनिवार को सीमावर्ती यूपी से लाए जा रहे प्रतिबंधित गुटखा लदे चार ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. गुटखा लदे वाहन को चौतरवा थाना पुलिस ने जब्त किया है. बता दें शुद्ध प्लस गुटखा की बड़ी खेप मिनी ट्रक पर लाई जा रही थी. जिसके चार अलग-अलग वाहन चालकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसपी राजीव रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से लोड कर यूपी के रास्ते बिहार के रामनगर, नरकटियागंज और बेतिया में प्रतिबंधित गुटखा की खेप को खपाने की योजना थी. जब्त गुटखा की कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है. वहीं पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालकों से पूछ-ताछ कर गुटखा के मुख्य कारोबारी की तलाश में जुट गई है.

कम लागत में ज्यादा मुनाफा
बता दें गुटखा प्रतिबंधित होने के बाद 5 रुपये की जगह 15-20 रुपये प्रति पीस धड़ल्ले से बेची जा रही है. जिसके गोरखधंधे में कारोबारी कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने की नीयत से इसकी बड़ी खेप यूपी के रास्ते बिहार पहुंचाने में जुटे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस की इस कार्रवाई से कारोबारियों का मनोबल टूटेगा और इस पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

बगहा: शनिवार को सीमावर्ती यूपी से लाए जा रहे प्रतिबंधित गुटखा लदे चार ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. गुटखा लदे वाहन को चौतरवा थाना पुलिस ने जब्त किया है. बता दें शुद्ध प्लस गुटखा की बड़ी खेप मिनी ट्रक पर लाई जा रही थी. जिसके चार अलग-अलग वाहन चालकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसपी राजीव रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से लोड कर यूपी के रास्ते बिहार के रामनगर, नरकटियागंज और बेतिया में प्रतिबंधित गुटखा की खेप को खपाने की योजना थी. जब्त गुटखा की कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है. वहीं पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालकों से पूछ-ताछ कर गुटखा के मुख्य कारोबारी की तलाश में जुट गई है.

कम लागत में ज्यादा मुनाफा
बता दें गुटखा प्रतिबंधित होने के बाद 5 रुपये की जगह 15-20 रुपये प्रति पीस धड़ल्ले से बेची जा रही है. जिसके गोरखधंधे में कारोबारी कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने की नीयत से इसकी बड़ी खेप यूपी के रास्ते बिहार पहुंचाने में जुटे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस की इस कार्रवाई से कारोबारियों का मनोबल टूटेगा और इस पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.