बेतिया: पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रमना मैदान में छापेमारी कर एक देसी कट्टा, कारतूस, चोरी की बाइक के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मनुआपुल के तुनिया वार्ड 11 निवासी चुन्नू आलम, छोटका तुनिया के बंपर अंसारी, रामनगर थाना क्षेत्र के योगिया वार्ड 10 निवासी सगीर अख्तर व चनपटिया के पोखरिया राय निवासी सरफुद्दीन आलम को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो देसी पिस्तौल, 315 बोर का 3 व 12 बोर का एक कारतूस, चोरी की दो बाइक और मास्टर चाबी की बरामदगी हुई है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने बोला धावा
जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ा रमना मैदान में पीपल के पेड़ के नीचे एकत्रित हुए हैं और आपराधिक साजिश रच रहे हैं. सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम ने छापेमारी की तो कुछ अपराधी फरार हो गए. वहां से 4 को दबोचने में पुलिस सफल रही. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है.