बेतियाः बिहार के बेतिया में पुलिस टीम पर हमला (Police team attacked in Bettiah) मामले में चार आरोपी गिरफ्तारी हुए हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई दो साल पूर्व के मामले में की है. जनवरी 2020 में छापेमारी करने गई पुलिस टीम कर हमला किया गया था. गिरफ्तार (Four Arrested In Bettiyah) आरोपियों में आसीफ अली, साजिद अली, नफीस हैदर व नसीम अली शामिल हैं. जिसपर पुलिस टीम पर हमला करने आरोप है. इस मामले में पुलिस सभी आरोपी पर मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ेंः औरंगाबाद में पुलिसवालों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा: विवादित जमीन पर धान काटने से रोकने गई थी पुलिस, SI समेत 11 घायल
बरौली गांव का मामलाः नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली गांव का मामला है. इस कार्रवाई की जानकारी शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने दी. बताया कि बरवा बरौली गांव में पुलिस छापेमारी करने गई थी. जहां टीम पर हमला किया गया था. उसी मामले में सोमवार को पुलिस ने सभी चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
क्या है मामलाः जनवरी 2020 में बरवा बरौली गांव में दलित उत्पीड़न व घर में घुस कर तोड़ोफोड़ व फायरिंग हुई थी. इसी मामले में पुलिस आरोपी सोहेल अख्तर व शेख मुसा को गिरफ्तार करने गई थी. शिकारपुर थाने के एसआई अजीत कुमार सिंह, एएसआई पंकज कुमार सिंह व मीनदा देवी ने दोनों आरोपी को पकड़ लिए थे. इसी दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दोनों को छुड़ा लिए थे.
40 से 50 लोगों पर केस दर्ज थाः थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी मामले में एसआई अजीत कुमार सिंह के बयान पर शिकारपुर थाने में 17 नामजद समेत 40 से 50 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई थी. वहीं बरवा बरौली गांव निवासी बृजेश कुमार शर्मा ने घर में घुस कर तोड़फोड़, जाति सुचक गाली देन व फायरिंग के आरोप में कुल नौ लोगों पर केस दर्ज किया था.
"बरवा बरौली गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला किया था. इसी मामले में सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." -रामाश्रय यादव, थानाध्यक्ष, शिकारपुर