ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Row : 'चंद्रशेखर से करीम रख लें अपना नाम'.. शिक्षा मंत्री को संजय जायसवाल की सलाह - Ramcharitmanas Row

बिहार के शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर रामचरितमानस पर हमला बोला. उन्होंने इस ग्रंथ को पोटेशियम साइनाइड कहा. शिक्षा मंत्री के इस बयान का बीजेपी विरोध कर रही है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि 'चंद्रशेखर' से उनको अपना नाम 'करीम' रख लेना चाहिए.

डॉक्टर संजय जायसवाल की शिक्षामंत्री को नसीहत
डॉक्टर संजय जायसवाल की शिक्षामंत्री को नसीहत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 3:31 PM IST

डॉक्टर संजय जायसवाल की शिक्षामंत्री को नसीहत

बेतिया : रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. डॉक्टर जायसवाल ने मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह को अपना नाम बदलकर करीम रख लेने की सलाह दी है. उन्होंने ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि INDIA गठबंधन लगातार सनातन धर्म पर हमला बोल रहा है. इसका एक ही मकसद है हिंदू धर्म पर हमला.

ये भी पढ़ें- Bihar News : 'रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड'.. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान


'तो करीम नाम रख लें..' : दरअसल, लगातार अपने बयान के कारण विवादों में रहने वाले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर एक बार फिर अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं. बिहार के मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड की बात कही है. इस बयान के बाद बिहार की राजनीति तेज हो गई है. जिसको लेकर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने मंत्री चंद्रशेखर को अपना नाम बदलकर करीम रख लेने की सलाह दी है.

''I.N.D.I.A. लगातार सनातन धर्म पर हमला बोल रहा है. इसका एक ही मकसद है हिंदू धर्म पर हमला और देश को मुस्लिम राष्ट्र में तब्दील करना. जब सिकंदर ने देश पर हमला किया था तो उसे समय भी इसी देश के हिंदू राजाओं ने उसका साथ दिया था, देश के साथ गद्दारी किया था. बाबर, हूमायूं, अकबर के साथ भी ऐसे ही हिंदू राजा साथ रहे. भारत से I.N.D.I.A. गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं. हिंदू धर्म को खत्म करना चाहते हैं.'' - संजय जायसवाल, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद


चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर फिर दिया विवादित बयान : बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को फिर विवादित बयान दिया. हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है. जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे.



डॉक्टर संजय जायसवाल की शिक्षामंत्री को नसीहत

बेतिया : रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. डॉक्टर जायसवाल ने मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह को अपना नाम बदलकर करीम रख लेने की सलाह दी है. उन्होंने ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि INDIA गठबंधन लगातार सनातन धर्म पर हमला बोल रहा है. इसका एक ही मकसद है हिंदू धर्म पर हमला.

ये भी पढ़ें- Bihar News : 'रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड'.. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान


'तो करीम नाम रख लें..' : दरअसल, लगातार अपने बयान के कारण विवादों में रहने वाले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर एक बार फिर अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं. बिहार के मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड की बात कही है. इस बयान के बाद बिहार की राजनीति तेज हो गई है. जिसको लेकर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने मंत्री चंद्रशेखर को अपना नाम बदलकर करीम रख लेने की सलाह दी है.

''I.N.D.I.A. लगातार सनातन धर्म पर हमला बोल रहा है. इसका एक ही मकसद है हिंदू धर्म पर हमला और देश को मुस्लिम राष्ट्र में तब्दील करना. जब सिकंदर ने देश पर हमला किया था तो उसे समय भी इसी देश के हिंदू राजाओं ने उसका साथ दिया था, देश के साथ गद्दारी किया था. बाबर, हूमायूं, अकबर के साथ भी ऐसे ही हिंदू राजा साथ रहे. भारत से I.N.D.I.A. गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं. हिंदू धर्म को खत्म करना चाहते हैं.'' - संजय जायसवाल, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद


चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर फिर दिया विवादित बयान : बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को फिर विवादित बयान दिया. हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है. जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.