ETV Bharat / state

Bettiah Ground Report: बूढ़ी गंडक के कटाव से गांव में खौफनाक मंजर, कभी भी पानी में समा सकता है गांव

पश्चिम चंपारण (West Champaran) के बथना गांव पर नदी में कटाव की वजह से खतरा मंडरा रहा है. लगातार बारिश और गंडक बराज से पानी छोड़े जाने के कारण नदी से कटाव का दायरा बढ़ता जा रहा है.

bettiah latest news
bettiah latest news
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 3:20 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार के बेतिया (Bettiah) के मझौलिया प्रखंड के हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना गांव में कटाव काफी तेजी से हो रहा है. 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद बूढ़ी गंडक नदी किनारे कटाव हो रहा है. साथ ही गंडक बराज से पानी छोड़ने से नदियां उफान पर हैं. ग्रामीण रात भर जागकर तटबंध की निगरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Video: बगहा में बारिश से भारी तबाही, देखिए उफनती नदी की धार में कैसे बहने लगा बोलेरो

बथना गांव पर खतरा
ससमय ठोकर का निर्माण नहीं होने के कारण आज गांव के लोग दहशत में हैं. बथना गांव के लोग खुद गांव को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह नाकाफी है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते तटबंध पर ईंट, पत्थर लगाया जाता तो आज ये नौबत नहीं आती.

'बाढ़ से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल समेत जिले के कई बड़े अधिकारी निरीक्षण करने आए थे. और निरीक्षण करके चले गए, लेकिन नदी के किनारे ठोकर का निर्माण नहीं हुआ. आज स्थिति यह है कि नदी कटाव कर रही है और जिस तरह से कटाव हो रहा है 1 से 2 दिनों में पूरा गांव तबाह हो जाएगा.'- मकबूल अहमद, स्थानीय

यह भी पढ़ें- नेपाल ने छोड़ा 3 लाख 3 हजार 800 क्यूसेक पानी, सीएम ने की बैठक

ग्राउंड जीरो पर पहुंची ईटीवी भारत
बराज से लगातार पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है. इससें वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, गंडक पार का तराई, बगहा, बेतिया और गोपालगंज जिले में बाढ़ की स्थिति हो गई है. गांव के गांव जलमग्न हो रहे हैं.

ईटीवी भारत ने बेतिया के बथना गांव पहुंचकर (Bettiah Ground Report) हालात का जायजा लिया. जिस तरह के हालात बने हुए हैं, ऐसे में लोगों को प्रशासनिक मदद का इंतजार है.

लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. इलाके के स्कूलों में पानी पहुंच चुका है. फसल पर खतरा मंडरा रहा है.

west champaran news
गांव को बचाने की ग्रामीण कर रहे कोशिश

पलायन को मजबूर लोग
नदी के रौद्र रूप को देखते हुए लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हैं. रात भर ग्रामीण तटबंध की निगरानी कर रहे हैं.

'अगर गांव के अंदर पानी प्रवेश कर गया तो लोगों का रहना मुश्किल हो जाएगा. जिला प्रशासन से गुहार लगा कर हम थक चुके हैं. बूढ़ी गंडक नदी की लहर जब गांव के तटबंध से टकरा रही है तो हमारी रातों की नींद उड़ जा रही हैं. हम रात भर तटबंध के किनारे लाठी और टॉर्च लेकर भ्रमण कर रहे हैं. अपने गांव को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.'- फिरोज साह, सरपंच पति

2017 में हुआ था ठोकर का निर्माण
बता दें कि 2017 में जब बथना गांव में बाढ़ आई थी. उस समय ही तटबंध के पास ठोकर का निर्माण हुआ था. उसके बाद से लगातार कई बार इस गांव को बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ी है, लेकिन पक्के ठोकर का निर्माण नहीं हुआ.

गांव को है पक्के ठोकर की जरूरत
ग्रामीणों का कहना है कि अगर ससमय ठोकर का निर्माण हो गया रहता तो आज गांव की स्थिति यह नहीं होती. जिस तरह से नदी कटाव कर रही है, उससे पूरा गांव डरा-सहमा हुआ है.

west champaran news
लगातार हो रहा कटाव

प्रशासन से मदद की गुहार
ग्रामीण खुद से कटाव को रोकने के लिए तटबंध पर बोरे में बालू भरकर रख रहे हैं, लेकिन तेज धार के आगे यह टीक नहीं पा रहा है. अब ग्रामीण जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इनका कहना है कि नदी का कटाव जितनी तेजी से हो रहा है, उससे गांव में पानी का प्रवेश बहुत जल्द और तेजी से होगा.

देखें रिपोर्ट

नेपाल में बारिश, बिहार में बाढ़
बिहार में बारिश कहर बरपा रही है. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भी बारिश हो रही है. नेपाल बराज ने मंगलवार रात नौ बजे तक 3 लाख 3 हजार 800 क्यूसेक क्यूसेक पानी छोड़ दिया है. इसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार के बेतिया (Bettiah) के मझौलिया प्रखंड के हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना गांव में कटाव काफी तेजी से हो रहा है. 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद बूढ़ी गंडक नदी किनारे कटाव हो रहा है. साथ ही गंडक बराज से पानी छोड़ने से नदियां उफान पर हैं. ग्रामीण रात भर जागकर तटबंध की निगरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Video: बगहा में बारिश से भारी तबाही, देखिए उफनती नदी की धार में कैसे बहने लगा बोलेरो

बथना गांव पर खतरा
ससमय ठोकर का निर्माण नहीं होने के कारण आज गांव के लोग दहशत में हैं. बथना गांव के लोग खुद गांव को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह नाकाफी है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते तटबंध पर ईंट, पत्थर लगाया जाता तो आज ये नौबत नहीं आती.

'बाढ़ से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल समेत जिले के कई बड़े अधिकारी निरीक्षण करने आए थे. और निरीक्षण करके चले गए, लेकिन नदी के किनारे ठोकर का निर्माण नहीं हुआ. आज स्थिति यह है कि नदी कटाव कर रही है और जिस तरह से कटाव हो रहा है 1 से 2 दिनों में पूरा गांव तबाह हो जाएगा.'- मकबूल अहमद, स्थानीय

यह भी पढ़ें- नेपाल ने छोड़ा 3 लाख 3 हजार 800 क्यूसेक पानी, सीएम ने की बैठक

ग्राउंड जीरो पर पहुंची ईटीवी भारत
बराज से लगातार पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है. इससें वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, गंडक पार का तराई, बगहा, बेतिया और गोपालगंज जिले में बाढ़ की स्थिति हो गई है. गांव के गांव जलमग्न हो रहे हैं.

ईटीवी भारत ने बेतिया के बथना गांव पहुंचकर (Bettiah Ground Report) हालात का जायजा लिया. जिस तरह के हालात बने हुए हैं, ऐसे में लोगों को प्रशासनिक मदद का इंतजार है.

लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. इलाके के स्कूलों में पानी पहुंच चुका है. फसल पर खतरा मंडरा रहा है.

west champaran news
गांव को बचाने की ग्रामीण कर रहे कोशिश

पलायन को मजबूर लोग
नदी के रौद्र रूप को देखते हुए लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हैं. रात भर ग्रामीण तटबंध की निगरानी कर रहे हैं.

'अगर गांव के अंदर पानी प्रवेश कर गया तो लोगों का रहना मुश्किल हो जाएगा. जिला प्रशासन से गुहार लगा कर हम थक चुके हैं. बूढ़ी गंडक नदी की लहर जब गांव के तटबंध से टकरा रही है तो हमारी रातों की नींद उड़ जा रही हैं. हम रात भर तटबंध के किनारे लाठी और टॉर्च लेकर भ्रमण कर रहे हैं. अपने गांव को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.'- फिरोज साह, सरपंच पति

2017 में हुआ था ठोकर का निर्माण
बता दें कि 2017 में जब बथना गांव में बाढ़ आई थी. उस समय ही तटबंध के पास ठोकर का निर्माण हुआ था. उसके बाद से लगातार कई बार इस गांव को बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ी है, लेकिन पक्के ठोकर का निर्माण नहीं हुआ.

गांव को है पक्के ठोकर की जरूरत
ग्रामीणों का कहना है कि अगर ससमय ठोकर का निर्माण हो गया रहता तो आज गांव की स्थिति यह नहीं होती. जिस तरह से नदी कटाव कर रही है, उससे पूरा गांव डरा-सहमा हुआ है.

west champaran news
लगातार हो रहा कटाव

प्रशासन से मदद की गुहार
ग्रामीण खुद से कटाव को रोकने के लिए तटबंध पर बोरे में बालू भरकर रख रहे हैं, लेकिन तेज धार के आगे यह टीक नहीं पा रहा है. अब ग्रामीण जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इनका कहना है कि नदी का कटाव जितनी तेजी से हो रहा है, उससे गांव में पानी का प्रवेश बहुत जल्द और तेजी से होगा.

देखें रिपोर्ट

नेपाल में बारिश, बिहार में बाढ़
बिहार में बारिश कहर बरपा रही है. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भी बारिश हो रही है. नेपाल बराज ने मंगलवार रात नौ बजे तक 3 लाख 3 हजार 800 क्यूसेक क्यूसेक पानी छोड़ दिया है. इसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.