बेतिया: कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीडीओ और थानाध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में नरकटियागंज नगर के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान सीआईएसएफ के जवान भी भारी मात्रा में शामिल रहे.
चुनाव की तारिखों की घोषणा होते ही सरकार और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया गया है. बीडीओ और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में सीआईएसएफ के जवानों के अलावा शिकारपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ शामिल हुए. पुलिस अधिकारियों का यह काफिला थाना से निकलकर, पंडइ चौक, पुरानी बाजार समेत अन्य जगहों पर पहुंचा.
‘शांतिपूर्ण चुनाव कराना पहली प्राथमिकता'
बता दें कि फ्लैग मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे. थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. उपद्रव फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस की ओर से लगातार असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है.