ETV Bharat / state

बेतियाः हथियार और नशीले पदार्थ के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

बेतिया में अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में हथियार समेत पांच युवक गिरफ्तार
बेतिया में हथियार समेत पांच युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 7:05 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के शनिचरी थाना और श्रीनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को तीन देसी पिस्तौल, सात गोली, 20 पुड़िया स्मैक, चार मोबाइल और एक बाइक के साथ गिरफ्तार (Five criminals arrested ) किया है. बेतिया एसपी ने इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- किशनगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी, पेट्रोल पंप लूट कांड में 5 गिरफ्तार, 53500 रुपये बरामद

बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिचरी में पुलिस ने पतिलार चौतरवा निवासी राजन चौधरी लगुनाहा, फुलवरिया रामनगर निवासी शहजाद मियां और झझरी इनरवा निवासी विरू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे, तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया.

एसपी ने बताया कि अपराधियों के द्वारा अपराध की योजना बनाने की जानकारी मिलने पर शनिचरी व योगापट्टी पुलिस की संयुक्त टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया. पुलिस टीम को देख अपराधी भागने लगे. लेकिन पुलिस अधिकारी व जवानों ने उन्हें पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- जाली करेंसी नेटवर्क से जुड़े 4 अपराधी गिरफ्तार, लाखों के नकली नोट और कलर प्रिंटर बरामद

अपराधियों को पकड़ने के बाद उनके पास से दो देशी पिस्तौल, छह कारतूस, स्मैक (वजन 5.80 ग्राम) चार मोबाइल व एक बाइक बरामद किया गया है. अपराधियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. इन लोगों के गिरोह व उनके द्वारा पूर्व में किए गए अपराध का पता लगाया जा रहा है.

उधर, श्रीनगर थाना पुलिस ने आदर्श कुमार मिश्र पूजहां पटजिरवा निवासी, रवीन्द्र चौधरी हरपुरवा चौक योगापट्टी निवासी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद हुई है. दोनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के शनिचरी थाना और श्रीनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को तीन देसी पिस्तौल, सात गोली, 20 पुड़िया स्मैक, चार मोबाइल और एक बाइक के साथ गिरफ्तार (Five criminals arrested ) किया है. बेतिया एसपी ने इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- किशनगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी, पेट्रोल पंप लूट कांड में 5 गिरफ्तार, 53500 रुपये बरामद

बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिचरी में पुलिस ने पतिलार चौतरवा निवासी राजन चौधरी लगुनाहा, फुलवरिया रामनगर निवासी शहजाद मियां और झझरी इनरवा निवासी विरू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे, तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया.

एसपी ने बताया कि अपराधियों के द्वारा अपराध की योजना बनाने की जानकारी मिलने पर शनिचरी व योगापट्टी पुलिस की संयुक्त टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया. पुलिस टीम को देख अपराधी भागने लगे. लेकिन पुलिस अधिकारी व जवानों ने उन्हें पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- जाली करेंसी नेटवर्क से जुड़े 4 अपराधी गिरफ्तार, लाखों के नकली नोट और कलर प्रिंटर बरामद

अपराधियों को पकड़ने के बाद उनके पास से दो देशी पिस्तौल, छह कारतूस, स्मैक (वजन 5.80 ग्राम) चार मोबाइल व एक बाइक बरामद किया गया है. अपराधियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. इन लोगों के गिरोह व उनके द्वारा पूर्व में किए गए अपराध का पता लगाया जा रहा है.

उधर, श्रीनगर थाना पुलिस ने आदर्श कुमार मिश्र पूजहां पटजिरवा निवासी, रवीन्द्र चौधरी हरपुरवा चौक योगापट्टी निवासी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद हुई है. दोनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.