पश्चिम चंपारण( बेतिया): जिले में पुलिस ने प्रभात मिश्र पर फायरिंग मामले में पांच बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. मामला चनपटिया के कैथवलिया चौक के लखौरा पंचायत का है. जहां बीते 22 जून को अपराधियों ने प्रभात मिश्र पर गोली चला दी थी.
बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि चनपटिया थाना क्षेत्र के लखौरा दुबौलिया निवासी कुंदन पांडेय, महना खरदेउर के आयुष पांडेय, नवीन पांडेय, सेमुआपुर के सावन सिंह और कुमारबाग ओपी के मलकौली निवासी चांद पांडेय को गिरफ्तार किया गया है.
तीन देसी पिस्तौल और छह कारतूस बरामद
निताशा गुड़िया ने बताया कि गिरफ्तार सावन सिंह एक मुखिया का बेटा है. बदमाशों के पास से तीन देसी पिस्तौल, छह कारतूस, तीन सेलफोन और 46 हजार 350 रुपये नकद बरामद किया गया है.
टीम का गठन कर कार्रवाई
एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया. घटना के बाद एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में चनपटिया, कुमारबाग, मझौलिया और तकनीकी सेल की एक टीम गठित की थी.
कई पुलिसकर्मी रहे शामिल
छापेमारी में एसडीपीओ के अलावे चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, कुमारबाग ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार, तकनीकी सेल के विवेक कुमार, राज रूप राय जितेंद्र प्रसाद सिंह, निरंजन कुमार सोनी, महेंद्र प्रसाद ,गोल्ड सोनी, दीप नारायण प्रसाद सोनी, विपिन कुमार सिपाही निर्भय कुमार आदि शामिल रहे.
अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश
बता दें कि इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. पुलिस कार्रवाई कर अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश में जुटी हुई है और उन्हें इसमें सफलता भी मिल रही है.