ETV Bharat / state

बेतिया: जमीन विवाद में दो भाईयों के बीच फायरिंग, दर्जनभर लोग घायल - bihar news

एएसआई रमेश सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में दो चेचेरे भाईयों के बीच फायरिंग हुई है. इस घटना में लगभग दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:33 AM IST

पं. चंपारण (बेतिया): जिले के साठी थाना अंतर्गत बहुवरवा पंचायत गांव में जमीन विवाद में हिंसक झड़प हो गई. मौके पर दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर फायरिंग भी की. फायरिंग में 2 लोग घायल हुए हैं, जबकि मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस पूरे मामले में कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

तीन घायलों का चनपटिया स्थित अस्पताल में किया जा रहा है,जबकि गोली से घायल हुए लोगों का इलाज बेतिया वर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

'चचेरे भाईयों के बीच हुई गोलीबारी'
घटना साठी थाना क्षेत्र के बहुवरवा पंचायत की है. बताया जा रहा है कि 16 धुर जमीन के लिए दो चचेरे भाइयों के बीच गोलीबारी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग 5 राउंड फायरिंग हुई है. फायरिंग करने वाले की पहचान संजय दुबे और बबलू दुबे के रूप में हुई है. दोनों चचेरे भाई हैं. दोनों के बीच लगभग 20 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घटना के बारे में घायल नन्हे दुबे ने बताया कि वह अपने भाइयों के साथ अपनी जमीन पर घर बना रहा था. इसी दौरान उसका चचेरा भाई बबलू दुबे अपने भाइयों के साथ आया और उसके ऊपर गोली फायर कर दी. इस घटना में उसके बड़े भाई संजय दुबे को गोली लगी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद साठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मामले के बारे में एएसआई रमेश सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में दो चेचेरे भाईयों के बीच फायरिंग हुई है. इस घटना में लगभग दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन जार है. दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

पं. चंपारण (बेतिया): जिले के साठी थाना अंतर्गत बहुवरवा पंचायत गांव में जमीन विवाद में हिंसक झड़प हो गई. मौके पर दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर फायरिंग भी की. फायरिंग में 2 लोग घायल हुए हैं, जबकि मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस पूरे मामले में कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

तीन घायलों का चनपटिया स्थित अस्पताल में किया जा रहा है,जबकि गोली से घायल हुए लोगों का इलाज बेतिया वर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

'चचेरे भाईयों के बीच हुई गोलीबारी'
घटना साठी थाना क्षेत्र के बहुवरवा पंचायत की है. बताया जा रहा है कि 16 धुर जमीन के लिए दो चचेरे भाइयों के बीच गोलीबारी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग 5 राउंड फायरिंग हुई है. फायरिंग करने वाले की पहचान संजय दुबे और बबलू दुबे के रूप में हुई है. दोनों चचेरे भाई हैं. दोनों के बीच लगभग 20 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घटना के बारे में घायल नन्हे दुबे ने बताया कि वह अपने भाइयों के साथ अपनी जमीन पर घर बना रहा था. इसी दौरान उसका चचेरा भाई बबलू दुबे अपने भाइयों के साथ आया और उसके ऊपर गोली फायर कर दी. इस घटना में उसके बड़े भाई संजय दुबे को गोली लगी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद साठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मामले के बारे में एएसआई रमेश सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में दो चेचेरे भाईयों के बीच फायरिंग हुई है. इस घटना में लगभग दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन जार है. दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.