बेतिया: गर्मी के मौसम के मद्देनजर नरकटियागंज में अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को घर में आग लगने पर बरती जाने वाली सावधानी और आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया.
अग्निशमन विभाग ने किया मॉक ड्रिल
नरकटियागंज प्रखंड के चीनी मिल में बिहार अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत महिलाओं को खाना बनाने के दौरान सावधानी बरतने पर प्रकाश डाला गया. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने गैस से आग लगने पर उसे सावधानी के साथ बुझाने के तरीके बताए.
ये भी पढ़ें- शुरू हुआ एक साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट, हर रोज 400 सिलेंडर की रिफिलिंग
गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्यालय के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल अभियान के माध्यम से सभी पंचायतों के साथ कारखानों में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि आग पर काबू पाया जा सके.” -ब्रिज कुमार चौधरी, अग्निशमन अधिकारी