बेतिया: बेतिया से सटे बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट में स्थित एक गैस गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई. एक के बाद हुए एक धमाके से पूरा इलाका थर्रा गया. बताया जाता है कि इस दौरान करीब 50 से अधिक विस्फोट हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के 2 किमी तक इसकी गूंज सुनाई दे रही थी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: कोरोना की महासुनामी, 24 घंटे में 6133 नए मामले, हर घंटे एक की मौत
फटने लगे गोदाम में रखे सिलेंडर
घटना देर रात की बताई जा रही है. आग लगने के कारण गोदाम में रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक कर विस्फोट होने लगा. जिसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई देने लगी. धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल गए. पहले तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन बाद में तेज आवाज व तेज रोशनी देखकर लोगों को पता चल गया कि गैस गोदाम में आग लगी है.
बताया जा रहा है कि गोदाम के पास दो गाड़ियां भी खड़ी थी, जिसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. हांलाकि गोदाम से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप में कोई नुकसान नहीं हुआ है. गोदाम के आसपास भयावह मंजर का आलम है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में लगेगा लॉकडाउन? CM नीतीश कुमार बोले- हर विकल्प पर होगा विचार
डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते हीं जिले के एक दर्जन थाना पुलिस के अलावा डीएम, एसपी सहित पुरा प्रशासन मौके पर पहुंचे. वहीं दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया. एंबुलेंस के साथ साथ डॉक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद है. राहत और बचाव कार्य जारी है.