बगहा: बिहार के बगहा में आगलगी की घटना में आधा दर्जन घर चपेट में (Fire incident took place in Bagaha) आ गए. आग इतनी भयानक थी कि देखते देखते सभी छह घर जलकर खाक हो गए. जिसमें लाखों के सामान और करीब 2.70 हजार कैश भी जल गए. घटना रामनगर प्रखंड के गुदगुदी पचांयत अंतर्गत काला कुमभीया गांव की है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग अचानक लगी है. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचतीं तब तक घर जल चुके थे. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें: पटनाः गोला रोड के एक रेस्टोरेंट में आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान
बेटी की शादी के लिए घर में रखे थे पैसे: पीड़ितों का कहना है कि एक घर में आग अचानक लगी. जिसके बाद उस घर में रखे एलपीजी गैस ब्लास्ट कर गया. ऐसे में आग तेजी से फैलने लगी. जिसके चपेट में छह घर आ गए. किसी तरह लोग जान बचाकर बाहर निकले. किसी को भी कीमती सामान समटने तक का मौका नहीं मिला. पीड़ित शेषनाथ यादव का कहना है कि बेटी की शादी कुछ दिनों में है. शादी की तैयारियां चल रही थीं. जिस वजह से घर में नकद 2 लाख 70 हजार रुपए रखे हुए थे. लेकिन इस आग की घटना में सामान सहित सारे पैसे भी जल गए.
10 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान: इस आगलगी की घटना में करीब 10 लाख की सपंत्ति जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पीड़ित परिवार प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. घर जल जाने के बाद से पीड़ितों का रो रोकर बुरा हाल है. बता दें कि एक ही परिवार के चार भाईयों के घर आग की चपेट में आया है. बाकी दो घर अन्य लोगों का है. सभी पीड़ित परिवार प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे है.
यह भी पढ़ें: फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP