बगहा: यहां के प्रखंड दो अंतर्गत बेलहवा मदनपुर पंचायत में एक बड़ा घोटला सामने आया है. इस पंचायत में सात निश्चय योजनाओं के तहत निर्गत राशि का उठाव कर गबन कर लिया गया. जिसके मद्देनजर 31 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर डीएम ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
सात निश्चय योजनाओं में घोटाला
यह घोटला सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत होने वाले कार्यों में की गई है. बगहा दो प्रखण्ड के बीडीओ प्रणव गिरी ने शिकायत मिलने पर जांच की थी. जिसमें इस योजना में हुए लूट-खसोट का पर्दाफाश हुआ है. सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में अनियमितता की यह नई घटना नहीं है.
इससे पहले अनेक प्रखंडों में नल-जल योजना में लापरवाही बरतने की शिकायत लगातार मिलती रही है. इसके बावजूद जिले में यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसके तहत बेलहवा मदनपुर पंचायत के 16 में से 14 वार्डों में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है.
ये भी पढ़ें: राजनीतिक गुणा-गणित करने वाले हमारे आंदोलन से नहीं जुड़ रहे : कन्हैया कुमार
नौरंगिया थाना में मामला दर्ज
इन सभी वार्डों के सदस्य सहित मुखिया और पूर्व पंचायत सचिव के साथ पंचायत सचिव के बेटे पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. बीडीओ ने जांच में 31 लोगों को आरोपी बताया है. पंचायत के लोगों की ओर से सात निश्चय योजना में अनियमितता को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रखंड विकास अधिकारी ने जांच किया.
जांच रिपोर्ट भेजने के बाद डीएम नीलेश राम चन्द्र देवड़े ने उक्त सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ नौरंगिया थाना में मामला दर्ज किया गया है.