ETV Bharat / state

बेतिया: बच्चों के विवाद में महिला की मौत, 3 घायल

गौनाहा के मंझरिया पंचायत के मसही गांव में मामूली विवाद को लेकर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया.

मामूली विवाद में महिला की मौत
मामूली विवाद में महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 10:29 PM IST

बेतिया: जिले में मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक महिला की मौत हो गई और तीन घायल गंभीर रुप से हो गए है. मामला गौनाहा थाना के मंझरिया पंचायत की मसही गांव की है. जहां आम तोड़ने में बच्चों के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट हो गई.

मामूली विवाद में महिला की मौत
गौनाहा के मंझरिया पंचायत के मसही गांव में आम तोड़ने को लेकर बगीचे में बच्चों का विवाद हुआ. जिसमें मृतिका इंदु देवी उम्र 45 वर्ष झगड़ा छुड़ाने पहुंची. जहां पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतिका का पति मजदूर है और दो छोटे छोटे बच्चे हैं. जिनकी उम्र सात साल और बारह साल बतायी जा रही है. दोनों बच्चे मामूली विवाद के चलते अनाथ हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
घटना की सूचना पाकर गौनाहा थाना प्रभारी प्रभात समीर मौके पर पहुंचे. मामले की जांच कर उन्होंने बताया कि बच्चों के विवाद में महिला की हत्या कर दी गई है. बहरहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

बेतिया: जिले में मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक महिला की मौत हो गई और तीन घायल गंभीर रुप से हो गए है. मामला गौनाहा थाना के मंझरिया पंचायत की मसही गांव की है. जहां आम तोड़ने में बच्चों के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट हो गई.

मामूली विवाद में महिला की मौत
गौनाहा के मंझरिया पंचायत के मसही गांव में आम तोड़ने को लेकर बगीचे में बच्चों का विवाद हुआ. जिसमें मृतिका इंदु देवी उम्र 45 वर्ष झगड़ा छुड़ाने पहुंची. जहां पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतिका का पति मजदूर है और दो छोटे छोटे बच्चे हैं. जिनकी उम्र सात साल और बारह साल बतायी जा रही है. दोनों बच्चे मामूली विवाद के चलते अनाथ हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
घटना की सूचना पाकर गौनाहा थाना प्रभारी प्रभात समीर मौके पर पहुंचे. मामले की जांच कर उन्होंने बताया कि बच्चों के विवाद में महिला की हत्या कर दी गई है. बहरहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Last Updated : Jun 5, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.