ETV Bharat / state

बेतिया: पिता ने 10 माह की बच्ची को फर्श पर पटका, इलाज के दौरान मौत - बेतिया ने पिता ने की बच्ची की हत्या

बेतिया में पिता ने 10 माह की बच्ची को फर्श पर पटक दिया. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. पिता पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अभी वह घर छोड़कर फरार है.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 5:43 PM IST

बेतिया: नगर थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में एक पिता ने अपने 10 माह की बच्ची की जमीन पर पटक-पटक कर हत्या कर दी. वहीं घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

बताया जाता है कि पिता ने गुस्से में आकर अपनी बच्ची को घर के फर्श पर पटक दिया. जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

पति पर प्राथमिकी दर्ज
नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि बच्ची की मां नीरज देवी के बयान पर उसके पति महेश राउत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. महेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अभी वह घर छोड़कर फरार है.

क्या कहते हैं परिजन
बच्ची की मां ने बताया कि वह इमली चौक स्थित किराए के मकान में अपनी 10 माह की इकलौती बच्ची शिवानी कुमार के साथ सोयी थी. इसी दौरान उसका पति महेश राउत अपने पैतृक घर से मां-पिता से झगड़ा कर डेरा पर आया. गाली गलौज करते हुए बच्ची का दोनों पैर पकड़ लिया और उसे फर्श पर पटक दिया.

इससे बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गई. महेश ने बच्ची के बाएं पैर में भी दांत से काट लिया. बाद में मां बच्ची को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले गई. जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

बेतिया: नगर थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में एक पिता ने अपने 10 माह की बच्ची की जमीन पर पटक-पटक कर हत्या कर दी. वहीं घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

बताया जाता है कि पिता ने गुस्से में आकर अपनी बच्ची को घर के फर्श पर पटक दिया. जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

पति पर प्राथमिकी दर्ज
नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि बच्ची की मां नीरज देवी के बयान पर उसके पति महेश राउत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. महेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अभी वह घर छोड़कर फरार है.

क्या कहते हैं परिजन
बच्ची की मां ने बताया कि वह इमली चौक स्थित किराए के मकान में अपनी 10 माह की इकलौती बच्ची शिवानी कुमार के साथ सोयी थी. इसी दौरान उसका पति महेश राउत अपने पैतृक घर से मां-पिता से झगड़ा कर डेरा पर आया. गाली गलौज करते हुए बच्ची का दोनों पैर पकड़ लिया और उसे फर्श पर पटक दिया.

इससे बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गई. महेश ने बच्ची के बाएं पैर में भी दांत से काट लिया. बाद में मां बच्ची को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले गई. जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.